सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं- इरफान सोलंकी

निशंक न्यूज।

कानपुर। कई महीनों बाद जेल से छूटे सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सत्या परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। ऐसा ही हुआ मुझे न्यायालय और अल्लाह पर भरोसा था अब हम उजाले की तरफ बढ़ रहे हैं और जो उजाले में थे वह अंधेरे की तरफ जाने के रास्ते पर हैं। करीब 34 माह बाद जेल से छुटे इरफान सोलंकी ने कहा कि वह जल्द ही सभी को बताएंगे कि जेल में क्या क्या होता है या यों कहें कि जेल में क्या नहीं होता है। जेल से रिहा होने के बाद आज इरफान पत्रकारों से मिले तो पुराने अंदाज में ही मिले और मजाकिया अंदाज में बात भी की।

पूरे दिन रहा घर पर रही मिलने वालों की भीड़

मंगलवार की रात करीब ढाई बजे कानपुर पहुंचे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने आते ही अपनी मां तथा परिवार के लोगों से गले मिलकर बड़ों से आशीर्वाद लिया और छोटों को ढेरों प्यार दिया। यहां उनसे मिलने उनकी बहन भी पहुंची। बुधवार की सुबह से ही अपने पूर्व विधायक से मिलने से लिये सैंकड़ों लोग डिफंसे कालोनी में उनके आवास के बाहर पहुंच गये। हर कोई अपने नेता से मिलने के लिये व्याकुल था। हर एक का कहना था कि काफी समय बाद सोलंकी परिवार को न्याय मिला है।

अमिताभ से गले मिल भावुक हो उठे इरफान

बताया गया है कि वैसे तो सुबह से ही अपने समर्थकों से मिल रहे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने कुछ देर बाद पहुंचे नगर अध्यक्ष फजल महमूद पहुंचे तो उन्हें गले लगाकर जेल से छूटने की खुशी का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने सीसामऊ से पत्नी नसीम सोलंकी की जीत पर उन्हें भी बधाई दी और आगे से जोरदारी से लड़ने की बात कही। यहां मिलने पहुंचे छावनी क्षेत्र के विधायक मोहम्मद हसन रूमी से गले मिलने के साथ ही इरफान ने उन्हें अपना पुराना साथी बताते हुए कहा कि रूमी भाई करीब तीस साल से उनसे जुड़े हैं। इरफान सोलंकी मंझे हुए नेता की तरह हर एक से उसके ही तरह से बात कर उसे संतुष्ट कर रहे थे। इस बीच जब इरफान सोलंकी को खबर मिली कि विधायक अमिताभ बाजपेयी पहुंचे हैं तो वह लपककर अमिताभ बाजपेयी के पास पहुंचे और उन्हें बड़ा भाई कहकर संबोधित कर उनसे गले मिले और अमिताभ से गले मिलते ही वह भावुक हो गये। इरफान ने कहाकि, मै वह वक्त कैसे भूल सकता हूं, जब पुलिस ने एक विधायक के घर मे घुसकर तांडव किया था। खाकी के कहर से पत्नी, बच्चे, मां सभी सहमे थे। उन्होंने कहाकि, मेरी बेगम को विधायक बनाकर कानपुर ने अहसान किया है, अब एक और अहसान 2027 में भी करना है।

कहीं होली तो कहीं मनी दीपावली

जेल से छूटने के बाद करीब 34 माह बाद घर पहुंचे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के स्वागत में डिफेंस कालोनी जाजमऊ में कहीं होली का माहौल था तो कहीं दीपावली का। लोग एक दूसरे को गुलाल भी लगा रहे थे तो कोई यहां आतिशबाजी कर अपने पूर्व विधायक के आने का स्वागत कर रहा था। विधायक नसीम सोलंकी के पति ने सभी का अभिवादन स्वीकार कर इन्हें धन्यवाद दिया। इस दोरान खुफिया भी नजर रखे रही।

पिता की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाए

जेल से छूटने के बाद सीधे अपने घर जाकर मां से मिलने वाले पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जैसे ही भीड़ से कुछ राहत मिली तो वह मौका निकालकर अपने पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी की कब्र पर गए और फूल चढ़ाने के बाद उनसे प्रार्थना की। इस दौरान उनके कुछ करीबी लोग ही यहां मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *