आम जनता से करें शालीनता का व्यवहार, साइबर क्राइम के प्रति करें जागरूक

निशंक न्यूज।

कोई भी व्यक्ति समस्या लेकर आए तो उसकी बात को गंभीरता से सुनें और उसके साथ शालीनता का व्यवहार करें। अगर महिला संबंधी अपराध की सूचना मिलती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर महिला के साथ अपराध करने वाले को कड़ा सबक सिखाएं। यह बातें शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक में अलीगढ़ के एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने कही। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि साइबर क्राइम रोकने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाए लोगों को सचेत करें कि वह किसी अनजान व्यक्ति के फोन पर तुरंत भरोसा न करें बल्कि इसकी पूरी जानकारी कर लें।

अपराध समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों से जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि थानाक्षेत्र में रहने वाले पुराने अपराधियों तथा हिस्ट्रीसीटर अपराधियों का लगातार सत्यापन कराया जाता रहे ताकि इसके माध्यम से ही अन्य अपराधियों पर दबाव बनाया जा सके कि पुलिस अपराधियों पर नजर रखे है। बड़े कप्तान ने कहा कि ईनामियां, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर अपराधियों के साथ ही गौकशी, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, शराब, खनन तथा जुआं सट्टा का काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।

बड़े कप्तान ने थाना प्रभारियों से कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्तापूर्ण जाँच करते हुए शीघ्र निस्तारण करें क्योंकि बहुत परेशान होने के बाद लोग यहां शिकायत करते हैं अथवा कई बार यह भी होता है कि किसी को परेशान करने के लिये आईजीआरएस में शिकायत कर देते हैं इसलिये इन शिकायतों का बेहतर ढंग से व पूूरी जांच के बाद गुणवत्तापूर्ण ढंंग से निस्तारण किया जाए ताकि जांच में दूध का दूध पानी का पानी किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हर शिकायतकर्ता को ओडीओपी सिस्टम के तहत पर्ची की रिसीविंग जरूरी दी जाए ताक वह संतुष्ट हो सके।

बैठक में बड़े कप्तान ने कहा कि वर्तमान में साइबर क्राइम ने बहुत तेजी से पैर पसारे हैं ठग किसी को भी लच्छेदार बातों में फंसाकर उनकी बहुत मुश्किल से कमाई रकम को हड़प लेते हैं। इस अपराध को रोकने के लिेय गंभीरता से काम किया जाए। साइबर अपराध रोंकने के लिये अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि लोग इस अपराध का शिकार होेने से बच सकें।

महिला अपराध के प्रति बरतें संवेदनशीलता

अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार से पीड़ित अथवा अन्य आम लोगों को संतुष्ट करना चाहिये ताकि जनता के बीच शासन की छवि बेहतर हो सके। उन्होने कहा कि सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें एवं साफ- सुथरी निर्धारित वर्दी पहने एवं एकरूपता बनाये रखें । जनता का विश्वास जीतने के लिये थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहों- तिराहों तथा बाजार व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर-पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग की जाये साथ ही ढाबा, होटलों, बैंक, एटीएम, सर्राफा, शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये । सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थान चिन्हित करते हुए ड्यूटी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग करने पर ध्यान देकर इस काम को मजबूती से पूरा करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृंगाक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मयंक पाठक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *