युवा आईएएस की यह कार्रवाई बनेगी अन्य के लिये प्रेरणा

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ । सिंगल यूज प्लास्टिक कई कारणों से आम लोगों के लिये बीमारी का कारण बनती है। इसका इस्तेमाल न हो इसके लिये सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी। प्रदेश सरकार द्वारा कई बार प्रदेश के सभी नगर निगम अधिकारियों के निर्देश दिये जाते रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोंकने के लिये अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए लेकिन अभी तक देखने में आता था कि नगर निगम के अधिकारी अभियाल के नाम पर खाना पूरी कर रहे हैं लेकिन अलीगढ़ के नगर आयुक्त युवा आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने मिसाल बनने वाली कार्रवाई कर दिखा दिया कि अधिकारी की इच्छा शक्ति मजबूत हो और समाज को बुराईयों से बचाने की इच्छा तो किसी भी कार्रवाई को जनता का समर्थन मिलने लगता है। युवा आईएएस की अगुवाई में अलीगढ़ नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का काम करने वालों पर मजबूत कार्रवाई कर ना सिर्फ करीब नब्ले लाख रुपये की सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की बल्कि कुछ समय के अंतराल में ही 90 लाख रुपये की इस सिंगल यूज प्लास्टिक को नष्ट भी करा दिया। बिना किसी दबाव में आए की गयी यह कार्रवाई अन्य नगर निगम के लिये प्रेरणा बन सकती है।

नगर निगम द्वारा बरामद की गई 90 लाख की प्लास्टिक का निरीक्षण करते नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा

बीस दिन पहले नगर निगम ने बरामद की गई थी 90 लाख रुपये की प्लास्टिक

बताते चलें कि युवा नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को मिली एक सूचना के आधार पर नगर निगम अलीगढ़ की टीम ने करीब बीस दिन पहले रघुवीरपुरी क्षेत्र निवासी वैभव गुप्ता के स्वामित्व वाले तीन मंजिला गोदाम में छापा मारकर यहां से करीब 90 लाख रुपये की सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की थी। इसके बाद नगर आयुक्त की निगरानी में नगर निगम की टीम ने 4 कैटल क्रेचर, 10 टिप्पर व 10 ट्रैक्टरों की मदद से जब्त प्लास्टिक उत्पादों की तौल कराते हुए ए टू ज़ेड प्लांट में नियमानुसार निस्तारण की कार्रवाई शुरू कराई। नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर यह सुनिश्चित कराया कि कोई भी प्रतिबंधित उत्पाद पुनः उपयोग में न लाया जा सके। इस कार्रवाई को नगर निगम अलीगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

अपनी मौजूदगी में सिंगल यूज प्लास्टिक नष्ट कराते नगर आयुक्त आईएऩएस प्रेम प्रकाश मीणा।

जलभराव तथा गंभीर बीमारी का कारण बनती सिंगल यूज प्लास्टिकः नगर आयुक्त

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक से न केवल पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि यह नालों के अवरुद्ध होने, जलभराव और जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डालता है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम-2016 के तहत गोदाम स्वामी वैभव गुप्ता पर ₹1,00,000 का अर्थदंड लगाया गया है, साथ ही गोदाम की वीडियोग्राफी कराते हुए उसमें रखे समस्त प्रतिबंधित उत्पादों को नष्ट किया जा रहा है। निस्तारण की प्रक्रिया की निगरानी सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता अजय कुमार सक्सेना, पशु कल्याण अधिकारी डॉ राजेश कुमार वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक प्रकाश सिंह, रामजीलाल, खचेन्द्र सिंह, योगेंद्र यादव और विशन सिंह द्वारा की जा रही है।

जो सिंगल यूज प्लास्टिक का काम करेगा उसपर कार्रवाई होगी

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की यह कार्रवाई आने वाले समय में नज़ीर बनेगी। अब जो भी व्यक्ति सिंगल यूज़ प्लास्टिक का निर्माण, बिक्री या उपयोग करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अलीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए तीसरी नज़र से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा नगर निगम अलीगढ़ का यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त उदाहरण है अब अलीगढ़ शहर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *