निशंक न्यूज
कानपुर। शहर के हनुमंत बिहार थानाक्षेत्र में एक संवेदनशील किशोर एक गोवंश को तहड़ता देख उसकी पीड़ा नहीं देख सका और वह गोवंश को बचाने के लिये अपने स्तर पर प्रयास करने लगा। गोवंश को बचाते बचाते किशोर स्वय करंट की चपेट में आ गया। क्षेत्रीय लोग किशोर को लेकर अस्पताल भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस तरह के हादसे में किशोर की मौत होने से यहां मौजूद लोगों की आंखे गमगीन हो गई हर व्यक्ति किशोर के प्रयास की तारीफ कर रहा था।
बताया गया है कि हनुमंत बिहार थानाक्षेत्र में आने वाले संजय गाँधी नगर में शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब किशोर एक गाय को करंट से बचाने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही उसने गाय को हटाने का प्रयास किया, वह खुद बिजली के खंभे से चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले की पहचान यहां रहने वाले रामजी तिवारी के15 वर्षीय पुत्र केशव तिवारी (15 वर्ष) के रूप में हुई है।
घर से सौ मीटर पर हुई घटना
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, घर से महज 100 मीटर की दूरी पर लगे एक बिजली के खंभे में करंट आ रहा था। वहीं पास से गुजर रही एक गाय उसमें चिपक गई। केशव ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद करंट की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने जब देखा तो दौड़कर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना दी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कई दिन से आ रहा था तार में करंट
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ। खंभे में पिछले कई दिनों से करंट आ रहा था, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर थाना हनुमंत विहार की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।