निशंक न्यूज, कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर थानाक्षेत्र में चोर दो घरों से लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गये। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। घाटमपुर के कुंवरपुर गांव में दो घरों में चोरों ने 33 हजार रूपये की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। परिजनो ने पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची नंदना चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो से घटना की जानकारी जुटाई है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी दिलीप कुमार तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी ने मंगलवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे। तभी छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे चोरों ने अलमारी बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात समेत 30000 की नगदी पार कर दी। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाली सरिता देवी पत्नी स्वर्गीय सतीश उर्फ़ पप्पू लोहार के घर में धावा बोला चोरों ने यहां पर अलमारी बक्सा का ताला तोड़कर दो अंगूठी सोने की माला चार जोड़ी चांदी की चूड़ियां समेत 3000 रुपए की नगदी पार कर ले गए है। परिजनो ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी थी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची नंदना चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो से घटना की जानकारी जुटाई है। इसके बाद परिजनो ने थाने पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।