निशंक न्यूज
कानपुर। गुरुवार को हुई बारिश व पेड़ गिरने की घटना के चलते गुरुवार की पूरी रात शहर के दक्षिणी इलाके में बिजली नहीं आई जिससे लोगों को शुक्रवार की सुबह पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। बाबूपुरवा क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को लेकर शुक्रवार की दोपहर सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी बाबू पुरवा सब स्टेशन में पहुंच गए और केस्को के अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर न देने पर यहीं धऱने पर बैठ गये।
शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे एक बार फिर बिजली की आपूर्ति शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। विधायक मोहम्मद हसन रूमी का कहना था कि केस्को द्वारा लागू की गई नई व्यवस्था से आम लोगों को परेशानी हो रही है। हर समस्या के लिये लोगों को इधर से उधर दौड़ाया जा रहा है वह इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये इस मामले को विधानसभा में उटाएंगे।