महेश सोनकर
कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र में युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। युवक का शव बुधवार को एक तालाब के पास बरामद हुआ था। गुरुवार को युवक का पोस्टमार्टम हुआ तो सामने आया कि युवक की हत्या सिर पर भारी वस्तु से हमला कर की गई थी। युवक के गले पर भी चोट के निशान मिले। हत्या की बात सामने आने के बाद गुस्साए परिजनों ने युवक का शव रखकर जाम लगा दिया। परिवार वाले मुआवजे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने का आरोप लगा रहे थे। जाम लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
पान मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले मसवानपुर निवासी रज्जन गौतम के 18 वर्षीय मृतक सुमित का शव उसके घर से कुछ दूरी पर खाली प्लाट में कीचड़ में दबा मिला था। मृतक के सिर और चेहरे के पास गंभीर चोट थी। परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। गुरुवार को परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव घर लेकर आए और मसवानपुर शराब ठेका रोड पर शव रख कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया और पुलिस कार्यवाही की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने परिजनों को समझाबुझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा है।
सुमित की हरकतों से परेशान थी युवती

युवती की माने तो मृतक सुमित युवती और उसका दूसरा प्रेमी एक साथ तंबाकू फैक्ट्री में कम करते थे। सुमित से युवती के पहले प्रेम प्रसंग थे लेकिन कुछ समय बाद युवती के संबंध दूसरे प्रेमी से हो गए। आरोप है कि सुमित ने युवती को बहाने से बुलाया और उसका शारीरिक शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाए। जिसकी जानकारी दूसरे प्रेमी को हो गई। वहीं युवती भी सुमित की हरकतों से परेशान थी। अपने साथ हुई घटना की शिकायत पूजा ने रावतपुर थाने में की थी। वहीं हत्या वाले दिन सुमित फोन से बुलाने पर घर से चला गया था। दूसरा प्रेमी सुमित को लेकर घटना स्थल के पास गया और दीवार पर बैठ कर दोनों बातचीत करने लगे जहां दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी में दूसरे प्रेमी ने सुमित के सिर में ईट मार दी जिससे सुमित बेहोश होकर कीचड़ में गिर गया। प्रेमी ने दीवार की ईंटे सुमित पर गिरा कर फरार हो गया था। वहीं हत्या के बाद से पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद से ही आरोपियों तक पहुंचने के लिये हाथ पैर मार रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्ता होगा और पुलिस इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सफल होगी।
शादी पार्टी में वेटर का काम करता था सुमित
सुमित के परिजनों ने बताया कि सुमित शादी पार्टी में वेटर का काम करता था। भाई अनिकेत ने बताया- 3 जुलाई की रात सुमित घर पर ही था। रात 8 बजे सुमित के पास फोन आया। सबको यही पता था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा है। उसी ने मिलने बुलाया था। इसके बाद सुमित कॉल हिस्ट्री डिलीट करके मोबाइल घर पर ही छोड़कर चला गया था। फिर वो लौटकर नहीं आया। बुधवार को फर्रा मस्जिद के आसपास रहने वाले बच्चे खाली प्लॉट में पतंग उड़ाने गए थे, इस दौरान एक बच्चे ने प्लॉट में ईंटों के नीचे एक लाश दबी है। जिसके बाद हल्ला मचा और पुलिस को बुलाया गया। चूंकि सुमित का घर करीब ही था, इसलिए उसके परिवार वाले भी यहां पहुंच गए। इस दौरान परिवार ने युवक के टूटे हुए दांत और उसके कपड़ों से शव की पहचान की थी।