पोस्टमार्टम हाउस न तो घर पहुंचा महिला का पति, बेटे को न्यायिक हिरासत में भेजा

महेश सोनकर

कानपुर के रावतपुर में बीते मंगलवार बेटे द्वारा मां उर्मिला की हत्या के मामले में कथित पति रंजन घटना के बाद से लेकर खबर लिखे जाने तक घर वापस नहीं लौटा है। जबकि उसको घटना की सूचना मिल गई थी वहीं उसका फोन बंद आ रहा है। पोस्टमार्टम में छोटे बेटे सहित मृतिका की बहन गीता, भाई सहित अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रहे। परिजनों का कहना था कि अभी तक रंजन आया नहीं हैं वहीं उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है।आखिर घर में इतनी बड़ी बात हो गई और रायबरेली बता कर गया रंजन लौटा क्यों नहीं एक बड़ा सवाल है। वहीं किरायेदारों ने बताया कि रंजन घटना वाले दिन सुबह करीब 11 बजे घर में ताला बंद कर निकला था।

रंजन की पहली पत्नी बच्चों के साथ कल्याणपुर में करती है निवास

सूत्रों और मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतका के कथित पति रंजन की पहली बीवी भी है जो आवास विकास 3 नंबर में बच्चों के साथ रहती है। जहां रंजन अक्सर जाया करता है। महिला के कथित पति के घटना के बाद से ही फोन बंद कर गायब रहने से पुलिस अब इस बात की भी जांच में जुटी है कि आखिर क्या कारण है कि वह पत्नी के रूप में साथ रह रही महिला की हत्या के बाद भी ना तो पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और ना ही अपने घर। पुलिस पति के क्रियाकलापों की भी जांच करने में जुटी है।

कथित पति पहले भी जा चुका है जेल

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रंजन काम क्या करता है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। दो से तीन प्लाट रावतपुर में हैं वहीं कई और प्रापर्टी खरीद रखी है जो संबंधियों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। कई बार जेल जा चुका है। वहीं मोहल्ले में ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखता है। उसका देर रात घर से आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही उसके साथ कुछ संदिग्ध लोगों के भी अक्सर घर आने की बात कही जा रही है इस बिंदु पर भी पुलिस की जांच की सुई घूम रही है।

आए दिन घर में होती थी कलह –

अगर मोहल्ले की माने तो घर में रोजाना घरेलू कलह चला करती थी। कभी उर्मिला और रंजन आपस में झगड़ा करते थे तो कभी बच्चों के बीच कहासुनी हुआ करती थी। रंजन अक्सर उर्मला के साथ विवाद करता था उसे उर्मिला की हरकतों के साथ ही बच्चे के साथ किये जाने वाले व्यवहार पर आपत्ति रहती थी।

जांच के दौरान मिला था एक जिंदा कारतूस

पुलिस जांच के दौरान जिस समय शव बरामद हुआ तो आरोपी मौके से भाग गया और उसे मोहल्ले के लोग पकड़ कर लाए। छोटे बेटे ने बताया कि आरोपी के पास एक कारतूस भी है जिसके बाद कारतूस बरामद हुआ जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि निशंक न्यूज नहीं करता है। आखिर इंटर का छात्र जो पढ़ने में अच्छा था कारतूस कहां से लाया, क्या उसकी संगति अपराधियों के साथ ही गई थी। मोहल्ले वालों की माने तो आरोपी सबके साथ अच्छे से बात करता था।

फूट फूट कर रोता रहा मां की हत्या करने का आरोपी

जानकारी के मुताबिक थाने में आरोपी बेटा खूब फूट फूट कर रोया उसे अपने किए पर पछतावा है। वहीं पूछताछ में बताया कि छोटे बेटे से मां के अधिक लगाव से वह नाराज था। वहीं घटना वाले दिन तेज आवाज में स्पीकर सुनने के दौरान मां नाराज हो गई और स्पीकर जमीन में पटक कर तोड़ दिया उसे भला बुरा कहते हुए थप्पड़ जड़ दिए तो उसने भी मां को धक्का दे दिया जिससे मां जमीन पर गिर गई और उसके नाक से खून बहने लगा। खून निकलता देख मां के गुस्से से बचने के लिए उसने मां के दुपट्टे से गला कस दिया और किसी को पता न चले इसके लिए उसने मां को बेड में छिपा दिया।

आरोपी बेटा पहले पति का था संतान

जानकारी के मुताबिक आरोपी उर्मिला के पहले पति से था वहीं छोटा बेटा कथित दूसरे पति की संतान है। आरोपी ऐसा समझता था कि मां सहित परिजन उससे सौतेला व्यवहार करते हैं। इससे वह नाराज रहता था

छोटे बेटे की तहरीर पर आरोपी भेजा गया न्यायिक हिरासत में

बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उर्मिला के शव का अंतिम संस्कार किया। देर रात छोटे बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा लिख गुरुवार दोपहर आरोपी नाबालिग को न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *