निशंक न्यूज।
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के सबसे विश्वासपात्र बनकर पुलिस को उसके काम में मंदद करने वाले चौकीदारों के लिये बुधवार 26 नवंबर का दिन यादगार बन गया। मौका था संविधान दिवस के दिन कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल द्वारा चौकीदारों से अभिभावक की तरह बात कर उनका उत्साह बढ़ाने और पगड़ी तथा जाकेट देकर इन्हें सम्मानित करने का। पुलिस आयुक्त से सीधा संवाद कर तथा उनके हाथों से पगड़ी पहनकर चौकीदार भावुक हो गए और पुलिस की मदद के लिये कुछ भी कर गुजरने का भरोसा दिया। पुलिस आयुक्त ने चौकीदारों से एआईआर में भी मदद करने को कहा जिसके लिये चौकीदार सहमत हो गए और हर सूचना जल्द पुलिस तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
पहले भी चौकीदारों के सम्मान व स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहे हैं पुलिस आयुक्त
देश की आजादी के समय से ग्रामीण इलाकों में गांव-गांव सक्रिय रहकर चौकीदार ही पुलिस के आंख कान बनकर पुलिस की मदद करते रहे हैं इसके लिये चौकीदौरों को काफी कम ही सही मानदेय भी मिलता है लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि चौकीदारो को थाना स्तर पर सम्मान भी मिलता था। यह सम्मान पाने के लिये चौकीदार अपना हर काम छोड़कर पुलिस की मदद करने को तत्पर रहते हैं। गांव में अपराध की घटनाओं को तथा अन्य जरायम को रोकने के लिये हमेशा सक्रिय रहने वाले चौकीदारों स्थिति तथा उनके स्वास्थ्य के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल अपनी पूर्व के तैनाती स्थलों पर भी गंभीर रहे हैं। उनका मानना रहा है कि गांव तथा ग्रामीणों तथा पुलिस की बात तथा सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का सबसे मजबूत माध्यम चौकीदार ही होते हैं इसलिये इनकी सुविधाओं तथा सेहत का ध्यान रखना भी पुलिस अधिकारियों का ही काम है।
पगड़ी बांधी और ठंढ से बचाने के लिये दी जाकेट

चौकीदारों की सेहत तथा उनके सम्मान के प्रति गंभीर रहने वाले पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बुधवार को जिले के चौकीदारों को पुलिस लाइन में बुलाकर सम्मानित किया साथ ही चौकीदारों को ठंड से बचने के लिये जैकेट प्रदान की। इस दौरान अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त ने कहा कि कहा गांव देहात में वारदात होने से लेकर अपराधियों की जानकारी और चोरी की घटनाओं को रोकने में ये गांव के चौकीदारों की अहम भूमिका होती है।उन्होंने परिवार के मुखिया की तरह चौकीदारों से उनके मन की बात भी जानी और व्यवस्था सुधारने के लिये उनके सुझाव भी मांगे। पुलिस लाइन में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार समेत कई अफसर मौजूद रहे।
एसआईआर में भी बदद करेंगे चौकीदार

इस मौके पर अधिकारियों के सामने ही पुलिस आयुक्त ने सभी चौकीदारों को ठंड से बचने के लिये पुलिस बजट से जैकेट प्रदान की। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी चौकीदारों को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया साथ ही एसआईआर फार्म भरने में बीएलओ की मदद करने की अपील की। उन्होंने चौकीदारों से कहा गांव की तीसरी आंख आप है और पुलिस महकमे का एक अंग भी है। गांव में शराब, जुआ, मादक पदार्थ, समेत अवैध कार्यो की जानकारी आपको सबसे पहले होती है जिसे रोकने में अहम भूमिका अपनाये, पुलिस आयुक्त ने कहा की अंग्रेजों के जमाने से अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये चौकीदारों को रखा जाता था जिसे आज भी पुलिस महकमे ने कायम रखा है। आप सभी अपनी जिममेदारी इमानदारी से निभाये ताकि आपका गांव अपराध मुक्त भी बने। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी की जांच भी की गयी।
कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
पुलिस आयुक्पुत रघुबीर लाल की पहल पर पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम के दौरान चौकीदार के स्वास्थ्य पर भी चिंता व्यक्त करने के साथ इन्हें स्वस्थ रखने के लिये इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। इस बात की भी तैयारी शुरू की गयी है कि थाना स्तर पर भी चौकीदारों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए इसके साथ ही थाना प्रभारियों से कहा गया कि वह गांव के चौकीदारों से समय समय पर मिलकर उनकी समस्याओं को जानते रहें ताकि इन्हें कोई दिक्कत न हो और उन्हें अपनी सुरक्षा का अहसास हो सके।
