निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। कार से बकरा चोरी करने निकले चोरों ने रास्ते में पति के साथ स्कूटी से आई एक महिला को देखा तो कार सवार शातिरों ने लोहारी के पास महिला को कार में खींच लिया। उसके पति ने विरोध किया तो उसे भी कार के अंदर खींच कर भाग निकले। रास्ते में मौका मिलते ही महिला कूद गई। आगे कार सवारों ने उसके पति को भी फेंक दिया। गजनेर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। तभी बुधवार रात मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।
गजनेर थानाक्षेत्र में हुई थी घटना
गजनेर थाना क्षेत्र में 30 अगस्त की रात स्कूटी सवार दंपति का अपहरण कर लिया गया था। हालांकि बाद में कार से फेंक कर शातिर भाग गए थे। घटना का खुलासा करते हुए सीओ संजय वर्मा ने बताया कि बुधवार रात गोगूमऊ सराय के बीच पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है।
कानपुर नगर में रहने वाले हैं तीनों शातिर
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सूर्यकांत चौरसिया उर्फ सूर्या (27), निवासी डोड़वा जमौली थाना बिल्हौर, कानपुर नगर और अर्जुन मिश्रा उर्फ कन्हैया (25), निवासी नई लेबर कॉलोनी, दादा नगर, थाना गोविंद नगर, कानपुर नगर के रूप में हुई। इनका साथी आयुष कमल निवासी रायगोपालपुर, थाना चौबेपुर भी गिरोह में शामिल है। वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए शातिरों ने बताया कि बकरी चोरी करने वाले संगठित गिरोह के सदस्य हैं। बाइक व कार से रात के अंधेरे में घटनाओं को अंजाम देते हैं।
शराब के नशे में कर दी वारदात
30 अगस्त की शाम तीनों आरोपी शराब पी रहे थे। इसी दौरान एक दंपति स्कूटी से वहां रुका। बदमाशों ने महिला से अभद्रता कर अश्लील इशारे किए। विरोध पर उन्होंने दंपति को रास्ते में घेरकर कार में खींच लिया। महिला मौका पाकर कूद गई, लेकिन पति को कार में उठाकर भाग निकले थे।
