मासूम से हैवानियत करने वाले ने पुलिस पर चलाई गोली,जवाबी फायरिंग में घायल

निशंक न्यूज, कानपुर।

दो दिन पहले घाटमपुर थानाक्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करने के दुस्साहसी आरोपी ने बुधवार की रात पुलिस के घेरने पर पुलिस कर्मियों पर भी गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिससे उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिये अस्पताल भेजा है।

पड़ोसी ने बच्ची को बनाया था हवन का शिकार

पुलिस की मानी जाए तो दो दिन पहले कस्बा घाटमपुर के जवाहर नगर मोहल्ले में एक छ: वर्षीय बालिका के साथ पड़ोसी युवक शिवम उर्फ कल्लू सचान द्वारा दुष्कर्म किया गया एवं उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर गंभीर चोट पहुंचाई गई। पीड़िता को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल हैलट अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उक्त प्रकरण में परिजनों की ओर से थाना घाटमपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सघन कॉम्बिंग एवं सर्च ऑपरेशन चलाया गया। परिजनों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अभियुक्त के पास आर्थिक संसाधनों की कमी थी जिससे उसके दूर भागने की संभावना नहीं थी। इसी आधार पर संपूर्ण स्थानीय क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया गया।

बताया गया है कि बुधवार की रात राम सारी चौराहे से पुरानी शुगर मिल की ओर जाने वाली सड़क के समीप तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बच्ची से हैवानियत करने वाला शिवम क्षेत्र के समीप जंगल में छिपा हुआ है। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त ने पुलिस बल पर दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली थाना प्रभारी घाटमपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी।

गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त से पूछताछ में उसने उक्त जघन्य कृत्य को स्वीकार किया एवं अपनी पहचान शिवम उर्फ कल्लू सचान निवासी जवाहर नगर, थाना घाटमपुर, कानपुर नगर के रूप में बताई। मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल सीएचसी घाटमपुर भेजा गया। पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में भय एवं आक्रोश का वातावरण व्याप्त था। अभियुक्त की गिरफ्तारी से न केवल पीड़िता के परिवार को न्याय की दिशा में राहत मिली है, अपितु इससे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में भय का वातावरण भी निर्मित होगा एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहायता प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *