जिला जज के साथ अधिकारियों ने देखी बालिका व बालक गृह की व्यवस्था

निशंक न्यूज।

कानपुर। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद किशोर न्याय समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व जिला विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कानपुर नगर के राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट- 1 स्वरूप नगर, राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट- 2 नवाबगंज ख्योरा, राजकीय बाल गृह बालक कल्यानपुर का औचक निरीक्षण अपर जिला जज विनय सिंह, अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कुमार मौर्य के साथ किया गया।

पक्की फर्श पर खिलाया जाता कबड्डी का खेल,जिला जज नाराज

बालिका गृह यूनिट- 1 के निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षिका द्वारा बताया गया बालिकाओं द्वारा खेल कूद में कबड्डी, बैडमिंटन व वालीवाल जैसे आउट डोर खेल संस्था में कराये जा रहे हैं किन्तु निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कबड्डी का खेल पक्की फर्श पर कराया जा रहा है जिससे बालिकाओं को चोट लगने की संभवना है, जिला जज द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी व सहायक अधीक्षिका को आदेशित किया गया कि खेल के स्थान पर रबड़ की मोटी मैट की व्यस्था किया जाना सुनिश्चित करें।

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में कम मिली लाइट

संस्था में बैडमिंटन खेलने के स्थान पर कबाड़ व गंदगी को हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी व प्रभारी अधीक्षिका को निर्देशित किया गया। सिलाई प्रिशिक्षण कक्ष में लाइट कम पायी गयी, इस संबंध में जिला जज द्वारा निरीक्षण के समय उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था अविलंब कराया जाना सुनिश्चित करें। बालिकाओं के अध्यन कक्ष व शयन कक्ष में एक्जास्ट न होने की वजह से वेंटीलेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी इस सम्बन्ध में जिला जज द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संस्था के प्रत्येक कमरों में वेंटीलेशन हेतु एक्जास्ट फैन लगवाया जाना सुनिश्चत करें।

खेलकूद के लिये नहीं था कोई स्थान

राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट – 2, कानपुर नगर में बालिकाओं के खाने के सम्बन्ध में पूछने पर निरीक्षण के समय उपस्थित अधीक्षिका का द्वारा अवगत कराया गया की बालिकाओं को सुबह नाश्ते में नमकीन पराठा, दही, दूध व फल एवं दोपहर के भोजन में रोटी, चावल, सब्जी, दाल व सलाद दिया गया था। संस्था में खेल-कूद हेतु कोई निश्चित स्थान नहीं है इस सम्बन्ध में जिला जज द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी व प्रभारी अधीक्षिका को फुटबाल, क्रिकेट व बैडमिन्टन हेतु उचित स्थान निश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। संस्था में निवासरत बालिकाओं को उनके घर जाने हेतु उनके परिजनो से सम्पर्क स्थापित कर काउंसिलिंग कराये जाने व उनके परिजनो तक पहुंचाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

दीवार ऊंची कराने के दिये निर्देश

राजकीय बाल गृह बालक कल्याणपुर के निरीक्षण के समय उपस्थित अध्यापिका सुमन द्वारा बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है एवं विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी भी कराई जा रही थी, निरीक्षण के समय संस्था के बाहर खुले स्थान पर घास उगी हुयी पायी गयी जिसके साफ-सफाई कराये जाने व सुरक्षा की दृष्टि से दीवार को ऊंचा कराये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि वह नियमित रूप संस्था में सफाई व्यवस्था बनाए रखें तथा डॉक्टर की विजिट समय से करवाये जाने हेतु संबंधित से पत्राचार करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *