वेद गुप्ता
कानपुर। गोविंद नगर क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शुक्रवार को लखनऊ के मेट्रो भवन में जाकर मेट्रो के एमडी को कानपुर में मेट्रो के काम से आ रही समस्याओं का आईना दिखाया। उन्होंने कानपुर में मेट्रो के कार्य की, तथा इसके तेजी से निर्माण के लिए तो एमडी को बधाई दी लेकिन बिंदु वार बताया कि काम में लापरवाही से आम जनता को कितनी परेशानी हो रही है। उनके साथ गईं घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील में मेट्रो को घाटमपुर तक बढ़ाने की मांग रखी जिसपर एमडी ने सहमति जताई।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,एम डी मेट्रो सुशील कुमार जी से कहा कि, कानपुर में मेट्रो के कार्य की, तेजी से निर्माण के लिए आपको बधाई।परंतु कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिन पर अविलंब एक्शन लिए जाने की आवश्यकता है। विधायक जी ने बिंदुवार अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को रखा।
कई स्थानों पर बढ़ी सीवर भराव की समस्या
गोविंद नगर क्षेत्र के विधायक ने मेट्रो के एमडी से कहा कि मेट्रो के निर्माण के कारण से जगह-जगह कहीं पर कुछ सीवर की समस्याएं है, जहां पर सीवर की लाइनों को डायवर्ट किया गया है या सीवर के पानी के बहाव की दिशा को बदला गया है। जिससे जल भराव तथा गंभीर समस्याएं पैदा हो गई है जिन पर तत्काल ऐक्शन लेने की आवश्यकता है।
ग्रीन बेल्ट के नाम पर कम की जा रही सड़क की चौड़ाई
विधायक ने एमडी से कहा कि डबल पुलिया से लेकर,बर्रा बाईपास तक एवं शास्त्री चौक से बर्रा बायपास तक भी, पूरे लगभग 4 किलोमीटर रूट पर, मेट्रो के पिलर के दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई को भरपूर रहने दिया जिस काम किया जा रहा है। जैसे रावतपुर स्टेशन के सामने सड़क पर मेट्रो के पिलर के मात्र चौड़ाई के बराबर कवर करके, बाकी क्षेत्र को सड़क के लिए छोड़ दिया गया। जिससे सड़क चौड़ी हो गई। क्योंकि मैंने दादा नगर समानांतर पुल जनता के लिए बनवा दिया है, और अगर 4 लेंन सड़क, डबल पुलिया से बर्रा बाईपास तक, बराबर लोगों को मिल जाएगी, तो ट्रैफिक का बहुत सारा लोड कम होगा और आवागमन में जनता को भारी सुविधा होगी। पुल का उपयोग भी पूरा होगा। अन्यथा ग्रीन बेल्ट के नाम पर बीच के भाग को अधिक चौड़ा करके, सड़क की चौड़ाई को घटा दिया जा रहा है जिससे जाम की समस्या का निदान नहीं हो पाएगा।उक्त विश्वकर्मा श्रम सेतु (दादा नगर समानांतर पुल) उत्तर से दक्षिण के, 15 से 20 लाख लोगों के लिए लाभकारी है। इसमें फोरलेन सड़क का बन जाना,वरदान साबित हो जाएगा। जिसके लिए पूरा स्थान उपलब्ध है केवल प्लानिंग में बदलाव करने की आवश्यकता है।
पनकी से एयरपोर्ट तक की जाए मेट्रो की कनेक्टिविटी
विधायक जी ने एम डी से कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया तथा पनकी आदि क्षेत्रों में फैक्ट्री में काम करने वाले,कुल लगभग 05 लाख के आसपास आम जनता को आवागमन सुलभ कराने के लिए, मेट्रो का विस्तार करके, पनकी तक मेट्रो को दे दिया जाए। और पनकी से मेट्रो को शास्त्री चौक या बर्रा बायपास से जोड़कर, रेलवे स्टेशन से लेकर, आने वाले समय में एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन, नयागंज, आई आईटी आदि सहित शेष पूरे कानपुर से जोड़ने से,हमारे यहां का उद्योग, रोजगार एवं नौकरियां मैं बढ़ोतरी होगी और यहां के निवासियों को बड़ी राहत प्रदान होगी।इससे व्यापार उद्योग तो बढ़ेगा ही, मेट्रो को भी अधिक पैसेंजर मिलेंगे तथा सरकार को भी राजस्व की अतिरिक्त प्राप्ति होगी।
बिल्हौर कराया जाए जुड़ाव तो होगा लाभ
विधायक श्री मैथानी ने कहा कि एस पी एम मेट्रो स्टेशन से आवास विकास और मस्वानपुर तथा नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए,कुल 5.3 किलोमीटर के इस लंबे रूट को भी, डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन से जोड़ दिया जाए। जिससे बिल्हौर,चौबेपुर, शिवराजपुर,मकनपुर, शिवली आदि क्षेत्रों के लोग, मंडी समिति एवं चकरपुर मंडी हेतु तथा शेष कानपुर में आवागमन के लिए सुलभ साधन प्राप्त कर पाएंगे। विधायक जी ने कहा कि हमारे उक्त चारों प्रस्ताव के इन प्रोजेक्ट से, मेट्रो को भी लाभ होगा और जनता को भी लाभ होगा।
जिस स्थान पर काम पूरा हो जनता के लिये खोला जाए

विधायक ने एम डी से कहा कि जैसे पूरे शहर में मेट्रो का निर्माण पूर्ण होने पर, तब पूरे शहर की मेट्रो रूट को एक साथ खोला गया। और पूरे वर्ष/कालखंड जनता को आवागमन में भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ा। ऐसा हमारे विधानसभा में नहीं होना चाहिए। हमारे विधानसभा में मेट्रो का कार्य, मेट्रो के रूट में, जितने भाग में पूर्ण होता जाए, जनता को आवागमन के लिए, उतना रास्ता खोलते जाएं। जिससे पूरे वर्ष या मेट्रो के संपूर्ण निर्माण तक, लगने वाले समय में, अकारण रूप से लोगों को जाम से न जूझना पड़े।इसे बड़ी गंभीरता के साथ फॉलो कराया जाए।
विधायक जी की पांचों मांगों पर, एमडी मेट्रो ने सहमति जताते हुए अगली मेट्रो रूट की प्लानिंग में भी, निर्माण से संबंधित मेट्रो रूट को जोड़ लेने का भरोसा दिया।
घाटमपुर तक चलाई जाए मेट्रो
विधायक सरोज कुरील ने रमईपुर तक, प्रथम दृष्टा, मेट्रो को बढ़ाने और रमईपुर से जोड़ देने की प्रबल आवश्यकता पर बल दिया। तत्पश्चाप इसको घाटमपुर से जोड़ने की बात की। जिससे घाटमपुर सहित,उनके क्षेत्र के 10 से 15 लाख लोगों को मेट्रो से कानपुर शहर की पूरी कनेक्टिविटी मिल जाएगी और मेट्रो के साथ ही,हमारी जनता का भी लाभ होगा। ट्रांसपोर्टेशन इजी हो जाएगा और लोग जाम से बच पाएंगे।तथा एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन तथा आईआईटी और इंडस्ट्रियल एरिया तथा कानपुर की विभिन्न थोक बाज़ारों तक घाटमपुर के लोगों का पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे वह एक ही दिन में शहर से अपना काम करके वापस अपने गांव तक भी पहुंच सकेंगे। विधायक की बात सुनने के बाद एम डी मेट्रो ने, विधायक सरोज कुरील जी को भरोसा दिलाया कि इस प्लानिंग पर हम, अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे।