निशंक न्यूज, कानपुर। कानपुर पुलिस ने पनकी में फंड आफिस के रिटायर्ड अधिकारी के डिजिटिल अरेस्ट कर उसने 82 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बताते चलें कि शताब्दी नगर पनकी निवासी विनोद कुमार झा ने दिनांक 06/04/2025 को साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट कानपुर नगर में अपने साथ डिजीटल अरेस्ट की घटना को लेकर साइबर क्राइम थाना में साइबर क्राइम थाना पर दर्ज कराया था जिसमें साइबर थाना द्वारा तत्काल सभी लाभार्थी बैंक खातों को फ्रीज कराया था व जाँच करते हुए तीन रौबी कुमार पुत्र भरत लाल, जितेन्द्र कुमार पुत्र रामखलाड़ी व रविन्द्र सिंह पुत्र रामजीलाल को अलीगढ़ से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जाँच के दौरान बताया था कि इनकी
मुलाकात फ्री फायर ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी जहाँ से इनकी बातचीत शुरू हुई और यूट्यूब से डिजीटल अरेस्ट करने का तरीखा सीखा व साइबर अपराध करने लगे थे।