प्रधानमंत्री के तोहफे से पूरे बिहार को होगा लाभ


विकास वाजपेयी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जुलाई शुक्रवार को दिये गए करीब सात हजार करोड़ केे तोहफे से बिहार के लगभग हर क्षेत्र में रहने वालों को लाभ होगा किसी को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी तो किसी के लिये अब सड़क मार्ग से चलना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतिहारी में करीब ₹7,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, आईटी, मत्स्य पालन और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं।

रेल यात्रियों को यह मिलेगी सुविधा

बताया गया है कि बिहार प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 5.385 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात बिहार वासियों को दी। इसमें दरभंगा–नरकटियागंज रेल लाइन का दोहरीकरण,दरभंगा–थलवारा और समस्तीपुर–रामभद्रपुर रेलखंड का दोहरीकरण का काम प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा समस्तीपुर–बछवाड़ा खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य किये जाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि रेल परियोजनाओं के पूरा होने से लगभग हर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सकेगा।

‍दरभंगा–नरकटियागंज लाइन का दोहरीकरण होने से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण आदि जनपदों के लोगों को रेल यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसी तरह उत्तर बिहार से गोरखपुर-दिल्ली की ओर रेल यातायात तेज़ होगा और ट्रेनों की संख्या व गति में वृद्धि होगी।
समस्तीपुर–रामभद्रपुर और दरभंगा–थलवारा रेलखंड का काम पूरा होने से समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। भीड़भाड़ वाली लाइनों पर दबाव कम होगा। जिसका लाभ परोक्ष रूप से इन जनपदों के यात्रियों को भी हो सकेगा।

इसी तरह पटना में वंदे भारत रखरखाव यार्ड का काम प्रस्तावित है इसके निर्माण से पटना, आरा, बक्सर, नालंदा, गया, जहानाबाद के यात्रियों को वंदे भारत सेवाओं का विस्तार मिलेगा। पटना में वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव हेतु नई सुविधा का निर्माण किये जाने की बात कही जा रही है। जिससे आम लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

जानकार लोगों के अनुसार प्रधानमंत्री के तोहफे से रेल मार्ग के अलावा सड़क मार्ग पर भी सुविधाओं की बरसात हो सकती है।

प्रधानमंत्री के तोहफे में यह भी शामिल

🔹 2. सड़क और राजमार्ग परियोजनाएं (लगभग ₹1,173 करोड़)

आरा बाइपास (असनी–बमपाली) का चार लेन निर्माण – ₹138 करोड़

कैमूर जिले में प​ररिया–मोहनिया…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज (18 जुलाई 2025) मोतिहारी से जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है, उनका प्रभाव मुख्यतः बिहार के उत्तरी, पूर्वी और मध्य भागों में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा। नीचे योजना-वार बताया गया है कि किन क्षेत्रों के लोगों को सबसे अधिक लाभ होगा:

इन परियोजनाओं पर भी होगा काम

सड़क परियोजनाओं से लाभान्वित जिले:

आरा बाइपास (असनी–बमपाली):

भोजपुर जिला, आरा शहर के यातायात दबाव में कमी

उत्तरी बिहार से मगध और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग

पररिया–मोहनिया फोर लेन (कैमूर):

कैमूर, रोहतास, भभुआ, बक्सर और सोनभद्र (यूपी सीमा) के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी

एनएच‑333C (सरवन–चकाई):

जमुई, बांका, लखीसराय और झारखंड सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा


आईटी और स्टार्टअप योजनाओं से लाभ:

मिथिलांचल के युवाओं के लिए आईटी नौकरियों और स्टार्टअप्स के अवसर

दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा के छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जुड़ाव

पटना इनक्यूबेशन हब:

राज्यभर के युवा उद्यमियों को डिजिटल व तकनीकी स्टार्टअप में सहायता

मत्स्य पालन परियोजनाएं:

परियोजनाएं राज्यव्यापी हैं लेकिन पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर के लोगों को अधिक लाभ होगा।


🏡 5. ग्रामीण योजनाएं (PM आवास व SHG सहायता):

जिन जिलों के ग्रामीणों को आवास मिला: पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मिथिलांचल क्षेत्रों के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा आदि जनपदों में स्वयं सहायता समूहों को अधिक सहायता


नई अमृत भारत ट्रेनें:

प्रमुख लाभार्थी स्टेशन व जिले:

पटना, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी, हाजीपुर, बरौनी

दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, आसनसोल जैसे महानगरों तक तेज़ और आधुनिक ट्रेनों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।


प्रधानमंत्री द्वारा मोतहारी की सभा के माध्यम से बिहार के लोगों को दिये गये तोहफों से मुख्य रूप से मिथिलांचल: दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, तिरहुत: पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मगध: पटना, आरा, कैमूर,सीमांचल: किशनगंज, अररिया, पूर्णिया तथा दक्षिण बिहार के जमुई, लखीसराय, चकाई क्षेत्र के लोगों को ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की पांच प्रमुख बातें

  1. मोदी ने कहा कि “जैसे पश्चिम में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी को विकसित करेंगे” ।
  2. उन्होंने मोतिहारी में रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में ₹7,200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया ।
  3. पटना–दिल्ली, मोतिहारी–दिल्ली (आनंद विहार), दरभंगा–लखनऊ व मालदा–लखनऊ के बीच चार नई ट्रेनों को वर्चुअल फ्लैग ऑफ किया ।
  4. मोतिहारी में लगभग 3 लाख लाभार्थियों को पक्के घर सौंपे गए – इनमें से 12,994 लोगों को आज ही चाबियाँ दी गईं ।
  5. पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 40,000 परिवारों के खाते में ₹160 करोड़ ट्रांसफर किए गए, वहीं 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश चाबियाँ दी गईं ाओं की भागीदारी और ‘लाखपति दीदी’ योजना**

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *