गणेश भक्ति में डूबा शहर, शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत

निशंक न्यूज।

कानपुर। गणेश चौथ पर आज पूरा शहर गणेश भक्ति में डूब गया। शाम होते-होते हर गली नुक्कड पर स्थापित गणेश प्रतिमाअों के पण्डालों में गणेश भजन बजने से पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया। सुबह कानपुर नगर के प्रमुख घंटाघर गणेश मन्दिर से निकाली गयी भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा में हजारों महिला पुरूष भक्त शामिल हुए। इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और भक्तों ने यात्रा को रोक कर गणेश प्रतिमा की आरती उतारते हुए मनोकामना पूर्ण होने की प्रर्थना की।

ढोल व धड़ पर थिरकते हुए गणेश प्रतिमा को घर ले गये भक्त

बुधवार 27 अगस्त से गणेश महोत्सव शुरू हुआ। जिसमें अपने घर व मोहल्ले में गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए मंगलवार रात्रि से ही निराला नगर रेलवे कालोनी, कल्याणपुर आदि स्थानों में मनपसन्द की गणेश प्रतिमा लेने के लिए भक्त खड़े रहे। अधिकांश भक्तों की इच्छा थी कि वह ढोल नगाड़े बजाते हुए भगवान गजानन को अपने घर अथवा मोहल्ले में ले जाये। जिसको देखते हुए तमाम गणेश भक्त लोडर में साउण्ड सिस्टम लगवाकर गणेश प्रतिमा को लेने पहुंचे थे। जिसमेें भगवान गणेश के भजन बज रहे थे। तेज आवाज में साउण्ड बजाते निकल रहे गणेश भक्तो के कारण लोग रात्रि दो बजे तक सड़क से निकाली जा रही गणेश प्रतिमाअों को निहारते रहे।

घरों में रखा गया उपवास

सुबह तय मूहुत्य में घरो में भगवान गणेश की स्थापना की गयी। घरों में दुर्वा तथा मोदक से भगवान गणेश का भोग लगाकर आरती की गयी। विघ्नहर्ता के घर में स्वागत को देखते हुए तमाम घर की महिलाओं व पुरुषो ने गणेश चतुर्थी पर उपवास भी रखा। घरों में भी सुबह शाम पूरी साफ सफाई के साथ भगवान गणेश की आरती की गयी।

शोभायात्रा पर गलियों में बरसाये गए फूल

हरबंश मोहाल में शोभा यात्रा का स्वागत करते घंटाघर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज वाजपेयी व राकेश पांडे आदि।

कानपुर के घण्टाघर में स्थित गणेश मन्दिर को शहर का प्रमुख गणेश मन्दिर माना जाता है। यहां आजादी के पहले से गणेश चतुर्थी के दिन शोभायात्रा निकाली जाती है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे गणेश मन्दिर सुतरखाना घण्टाघर से भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें गणेश परिवार से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए। मन्दिर कमेटी से जुड़े प्रमुख ज्योतिषविद अनिल मिश्रा, सतीन्द्र बाजपेयी आदि की देखरेख में निकाली गयी यह शोभायात्रा घण्टाघर के घने इलाको तिलियाना, हुलागंज, बर्तन बाजार, कछियाना, हरबंश मोहाल, मालवीय पार्क सहित अन्य इलाकों में होती हुई वापस गणेश मन्दिर में ही समाप्त हुई। इस यात्रा में शहर के तमाम सभ्रान्त लोग शामिल हुए। पार्षद आदर्श गुप्ता तथा रजत बाजपेई यात्रा में शामिल होकर व्यवस्थाअों को संभालते रहे। लखनऊ फाटक तथा गड़रिया मोहाल में मालवीय पार्क के पास सपा विधायक अमिताभ बाजपेई उनकी पत्नी वंदना बाजपेई, राज कुमार शुक्ला, राकेश पाण्डेय आदि ने यात्रा में गणेश प्रतिमा की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करते हुए मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की।

भक्तों को कराया स्वलपाहार

शोभा यात्रा में भगवान गणेश की आऱती करते प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी व रामसेवा समिति के अध्यक्ष मनोज वाजपेयी।

घण्टाघर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज बाजपेई व उनकी टीम के द्वारा मालवीय पार्क के बाहर स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगो तथा भगवान गणेश की प्रतिमा का रथ खींच रहे लोगों को स्वलपाहार कराया गया। यहां भक्तों के लिए ठण्डे पानी का भी इंतजाम किया गया था। श्रीराम सेवा समिति के बैनर तले रथ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेयी, राकेश पाण्डेय, विपिन दीक्षित, समर्थ शुक्ला, लाला भईया, शिवराज साहू आदि ने भगवान गणेश की आरती कर लोगो के कल्याण करने की कामना की। यहां सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *