निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। रसूलाबाद के बहेलियनपुरवा में सोमवार को घर के अंदर मामी और भांजे के शव फंदे पर लटके मिले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बहेलियनपुरवा गांव का सुखराम पंजाब में मजदूरी करता है। घर उसकी पत्नी मीना देवी (30) रहती थी। गांव के लोगों ने बताया कि मीना के घर अक्सर उसका रिश्ते का भांजा इंद्रेश (27) आया करता था जो कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थानाक्षेत्र के तहत ग्राम निगोह का रहने वाला था। ग्रामीण बताते हैं कि वह अक्सर अपने मामा के यहां आता था। रविवार 31 अगस्त की शाम करीब 5 बजे मृतक इंद्रेश मामी मीना देवी के घर आया था। सोमवार सुबह कमरे के अंदर दोनों के शव फंदे से लटके मिले। सूचना मिलते ही बिरूहुन चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर कोतवाल हरमीत सिंह, सीओ सौरभ वर्मा पहुंचे। घटना के बावत ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।