Bihar Chunav 2025 : तेज प्रताप ने हलफनामे में नहीं किया पत्नी के नाम जिक्र

निशंक न्यूज डेस्क

पटना। अपनी गतिविधियों के कारण राष्ट्रीय जनता से दल से निष्कासित किये गये राजद प्रमुख रहे लालू प्रसाद यादव के पुत्र ने विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन कर दिया लेकिन इस नामांकन के साथ उनके द्वारा दिये गये हलफनामे में उन्हें एक बार फिर विवादों में घेरने के साथ ही चर्चा में ला दिया है। तेज प्रताप ने हलफनामें अपनी पत्नी का जिक्र नहीं किया। उनका अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का मुकदमा चल रहा है। इससे पहले अपने किसी और महिला से संबंध की बात कहकर तेज प्रताप यादव विवादों में घिर चुके हैं।

तेज प्रताप के पास करोड़ों की संपत्ति

बिहार की महुआ सीट से नामांकन करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा नामांकन के साथ दिये गये हलफनामें कहा गया कि उनके पास 2.88 करोड़ रुपए की संपत्ति है। पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है।2020 में हुए विधानसभा चुनाव में भी तेज प्रताप महुआ विधानसभा क्षेत्र से ही मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज की थी। राजद से निष्कासित किये जाने के बाद पिछले दिनों तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल के नाम से नए राजनीतिक दल का गठन किया था और इस दल के उम्मीदवार के रूप में ही अपना नामांकन दाखिल किया।

अपने द्वारा बनाए राजनीतिक दल के उम्मीदवार बने तेज प्रताप

तेज प्रताप ने बृहस्पतिवार को महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ उन्होंने जो हलफनामा जमा किया है, उसमें अपनी संपत्ति का विवरण दिया है. राजद से निष्कासित किये जाने के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में जनशक्ति जनता दल नामक नया राजनीतिक दल बनाया है।

तेज प्रताप पर दर्ज हैं आठ अपराधिक मुकदमें

नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किये गये हलफनामे में देज प्रताप ने सीवाकर किया कि उनके पास 91.65 लाख रुपए की चल संपत्ति है। जो वर्ष 2020 में घोषित 1.22 करोड़ रुपए से कम है। उनकी अचल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपए है, जो 5 वर्ष पहले 1.6 करोड़ रुपए थी। इस हलफनामें कहा गया कि तेज प्रताप यादव पर 8 आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि, इनमें से किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है। उनसे अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय का विवरण हलफनामे में नहीं दिया गया है। दोनों के बीच विवाद चल रहा है और इनके बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है।

लालू-राबड़ी से दूरी, दादी की फोटो लेकर गए नामांकन करे

बताया गया है कि तेज प्रताप यादव वर्ष 2020 तक महुआ सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक बने थेॉ उन्होंने नामांकन दाखिल करने पहले ही अपने पिता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री अपनी मां राबड़ी देवी से नामांकन के दौरान दूरी बनाए रखी वह नामांकन के समय अपनी दादी की तस्वीर साथ लेकर नामांकन कक्ष तक पहुंचे।

राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किये जा चुके हैं तेज प्रताप

बताते चलें कि गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के आरोप में लालू प्रसाद यादव ने ही अपने पुत्र व प्रदेश के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को छह सालके लिए राजद से निष्कासित कर दिया था। यह कदम उस वक्त उठाया गया था, जब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर यह स्वीकार किया था कि वह एक महिला के साथ ‘रिश्ते’ में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *