निशंक न्यूज।

कानपुर देहात। जनपद के शिवली थाना क्षेत्र में गुरूवार को प्रेम संबंधों के चलते एक दलित किशोरी की गला कसकर हत्या कर दी गयी। किशोरी का शव लालपुर गांव के एक बगीचे में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पाण्डेय भी मौके पर पहुंच गयी। हत्या के मामले में संदेह में आये मैथा के एक युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि शिवली थाना क्षेत्र के तहत लालपुर गांव के पास स्थित एक बगीचे में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को एक युवती का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी तो युवती के साथ हुई वारदात की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये। यहां सामने आया कि कल शाम तक बगीचे में कोई नही था। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने आसपास के गांव में सूचना कराई तो पता चला कि पास के ही एक गांव में रहने वाली दलित किशोरी घर से गायब है। सूचना देने पर किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे और मृत किशोरी की शिनाख्त घर की किशोरी के रूप में की।

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि किशोरी के कपड़े व्यवस्थित है। युवती के दुपट्टे से ही गला कसकर उसकी हत्या की गयी है। इसके बाद सूचना अधिकारियों को दी गयी तो किशोरी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय मौके पर पहुंच गयी। उनके निर्देश पर पुलिस ने किशोरी के गांव तथा आसपास के क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पुलिस को पता चला कि किशोरी पर थाना क्षेत्र के ही मैथा में रहने वाला एक युवक डोरे डाल रहा था। इन दोनो के बीच प्रेम संबंध होने की चर्चा काफी समय से गांव वालो के बीच थी। इसके बाद पुलिस ने और गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि जिस युवक से किशोरी के प्रेम संबंध होने की बात कही जा रही है वह भी क्षेत्र से गायब है। पुलिस ने इस युवक के करीबी दोस्तो से जानकारी जुटाई तो इन्होंने भी युवक व किशोरी के बीच प्रेम संबंध होने की बात बतायी। इसके बाद पुलिस ने संदेह के घेरे में आये युवक की तलाश तेज कर दी है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक देहात ने क्षेत्राधिकारी शिवली को निर्देश दिए कि टीम बनाकर संदेह के घेरे में आये युवक को हिरासत में लेने के साथ ही हर बिन्दु पर बारीकी से जांच कर घटना के सही कारणो का पता लगाकर जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपियो को गिरफ्तार किया जाये।