निशंक न्यूज, कानपुर।
सचेंडी में शुद्धिकरण का अनुष्ठान कराने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने नव विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बना डाला। तांत्रिक ने इस घनटा को अंजाम देने के पहले नवविवाहिता को किसी नशीले पदार्थ का सेवन कराया। घटना के काफी देर बाद होश में आई युवती ने घरवालों तथा पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो तांत्रिक ने उसे धमकाया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
चौबेपुर की रहने वाली युवती का विवाह बीती 5 मई को सचेंडी के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। नव विवाहिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसको खांसी,जुकाम और बुखार बना रहता था ।परिजनो ने काफी इलाज भी कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ। उसकी बीमारी से परेशान होकर उसकी सास ने इसकी चर्चा एक ग्रामीण से की जिसने ऊपरी चक्कर होने की संभावना जाहिर करते हुए तांत्रिक बृजेश यादव के बारे में बताया। परिजनो ने बीती 15 जुलाई को ब्रजेश यादव को घर पर बुला लिया।जहां उसने करीब डेढ़ घंटे बरामदे में पूजा की और फिर एक और अनुष्ठान (पूजा) करने की बात कहकरक उससे स्नान कर पूजा में शामिल होने की बात कही जिसके बाद दो नारियल लाल और काले कपड़े में बांधकर बोला कि कमरे में चलो शुद्धिकरण करना है। पीड़िता जब कमरे में पहुंची तो आरोपी तांत्रिक ने एक मंत्र फूंका जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसी दरम्यान आरोपी तांत्रिक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। होश में आने पर किसी को न बताने की धमकी दी।पीड़िता ने रोते हुए परिजनो को घटना की जानकारी दी और थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।वही पुलिस ने आरोपी तांत्रिक बृजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा।