एसपीजी ने हटवाये सांसद रमेश अवस्थी के नाम वाले झण्डे

आलोक ठाकुर।

प्रधानमंत्री की सीएसए में सभा की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवानों ने सभा के कुछ समय पहले सभा स्थल पर लगे सांसद रमेश अवस्थी के नाम वाले झण्डों को हटवा दिया। जिससे कुछ देर के लिए सभा पंडाल में चक चक होती रही। लेकिन एसपीजी अधिकारियों ने तय मानक का हवाला देकर यहां झण्डे लगवाने से स्पष्ट इंकार कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीएसए परिसर में सभा प्रस्तावित थी जिसकी सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने पूरे सभा स्थल को अपनी देखरेख में ले रखा था। शुक्रवार की सुबह एसपीजी के अधिकारियों की नजर सभास्थल पर लगे झण्डों पर पड़ी। जिसमें सांसद रमेश अवस्थी का नाम लिखा था। इनके अलावा किसी अन्य भाजपा नेता ने सभा पण्डाल के भीतर अपने नाम के झण्डें नही लगवाये थे। केवल एक व्यक्ति के झण्डें लगे देख कुछ भाजपा नेताओं ने इस पर आपत्ति की और मौजूद अधिकारियों को इंगित किया की यह झण्डें एसपीजी द्वारा तय किए गए मानक से इतर लगवाये गये है। इसके बाद एसपीजी की टीम ने सभास्थल पर लगे सांसद के नाम वाले झण्डों को यहां से हटवा दिया। सांसद के कुछ समर्थकों ने इस पर आपत्ति की लेकिन एसपीजी ने तय नियमों के विपरीत झण्डें लगाने की बात कहकर नियमानुसार काररवाई करने की बात कही।

तिरंगा यात्रा के रूप में पहुंचे आसपास के समर्थक

प्रधानमंत्री की सभा के पहले शहर में भाजपा का माहौल बनाने के लिए उत्तरी जिले के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने नया तरीका अपनाया जिसे आम लोगों द्वारा सराहा भी गया और सभास्थल पर पहुंचे लोगों पर उत्साह भी बढ़ा। बताया गया है कि आपरेशन सिन्दूर की सफलता को लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्तर के जिलाध्यक्ष ने तय किया था कि सीएसए के आसपास नवाबगंज ग्वालटोली कोहना खलासीलाइन सर्वोदय नगर आदि इलाकों के लोग अपने वाहनों से सभास्थल पर पहुंचने के बजाय पैदल जुलूस बनाकर सभास्थल पर पहुंचेंगे। जिसका परिणाम यह रहा कि सुबह से ही तिरंगा यात्रा के रूप में गलियों से होते हुए जब भाजपा के लोग सभास्थल के पास पहुंचे तो पूरे क्षेत्र में एक बार फिर तिरंगा यात्रा का एहसास कराकर लोगों को आपरेशन सिंदूर की सफलता के संबंध में बताने में भाजपाईयों को सफलता प्राप्त हुई।

आपरेशन सिंदूर की होर्डिग से पटा कानपुर

इसके पहले प्रधानमंत्री के कानपुर आने की तैयारियों को लेकर भाजपाईयों ने पूरे शहर को आपरेशन सिंदूर की सफलता से जुड़ी होर्डिंग से पाट दिया। जगह-जगह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के चित्र के साथ ही स्थानीय नेताओं की फोटो लगाकर होर्डिंग लगा जिससे शहर का माहौल पूरी तरह भाजपा मय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *