निशंक न्यूज।
कानपुर। आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद भी कोई खास पैकेज न मिलने से परेशान आईआईटी के एक साफ्टवेयर इंजीनियर महाराष्ट्र के नितिन चौधरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना कल्याणपुर थानाक्षेत्र की है। सोमवार की सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो फ्लैट पार्टनर ने फोन लगाया, जवाब नहीं मिला तो दरवाजे को धक्का देते ही चीख निकल गई। सामने पंखे के हुक से आईआईटी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन चौधरी का शव लटक रहा था। छात्र इस बात से दुखी था कि उसे मन के अनुसार सफलता नहीं मिल रही थी जबकि उसके साथ पढ़ने वाले कुछ दोस्तों का अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई थी।
रात में सबसे हंसकर बात कर रहा था
बताया गया है कि आईआईटी में साफ्टवेयर इंजीनियर नितिन चौधरी कैंपस के बाहर कल्याणपुर क्षेत्र के गूबा गार्डन इलाके में राजस्थान के अमन गुप्ता के साथ शेयरिंग पर फ्लैट में रहता था। रविवार की रात अमन और नितिन के साथ दीपक और दीपेश भी थे। सभी ने साथ भोजन किया और हंसी-मजाक के बाद दीपक-दीपेश अपने घर चले गए, जबकि अमन शेयरिंग फ्लैट में अपने कमरे में। सुबह नितिन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अमन ने मोबाइल पर कॉल लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे पर धक्का मारा तो खुल गया। सामने पंखे के हुक के सहारे फंदे पर नितिन की लाश झूल रही थी।
सुसाइड नोट में माता-पिता ने मांगी माफी
नितिन ने मराठी भाषा में लिखे सुसाइड नोट में कहा है कि, दो साल से लगातार प्रयास करने के बावजूद, कामयाबी नहीं मिली। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पढ़ाई नहीं हो पाती है। अब मुझे लगता है कि मैं बेवकूफ हूं। शराब भी नहीं पीता हूं, फिर भी कुछ नहीं कर पा रहा हूं। मम्मी-पापा मुझे माफ करना।