निशंक न्यूज डेस्क
कानपुर। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिल्ली टेस्ट में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया वह इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के शतकवीर बल्लेबाज शाई होप को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की। इसके बाद इस साल (2025) में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड जिम्बांबे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी के नाम था।
वर्तमान में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह के बाद सबसे विश्वसनीय तेज गेंदबाज माना जाता है। मोहम्मद शमी को चोटिल होने के बाद उन्होंने पूरी तरह बुमराह का साथ पकड़ लिया है। पिछले इंग्लैड दौरे में उन्होंने बिना थके गेंदबाजी कर लोगों को भरोसा और मजबूत कर लिया था। विंडीज टीम के भारतीय दौरे पर आने के साथ ही उनपर लोगों का भरोसा ज्यादा था क्योंकि कहा जा रहा था कि आस्टेलिया दौरे के लिये स्वयं को पूरी तरह फिट रखने के लिये बुमराह अपेक्षाकृत कम गेंदबाजी कर सकते हैं। वैसे तो विंडीज सिरीज में स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला रहा लेकिन इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस सिरीज में अपने नाम एक रिकार्ड दर्ज करा लिया। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शाई होप को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को पीछे छोड़ दिया है।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सोमवार को जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को पीछे छोड़ते हुए 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने इस साल अब तक आठ मैच खेले हैं, उन्होंने 37 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 3.79 रही.
दूसरी तरफ जिम्बांबे के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने नौ मैचों में 36 विकेट हासिल किये। उनकी इकॉनमी रेट 3.72 रही साथी ही उन्होंने सीजन के दौरान तीन बार पांच विकेट लिए।