आलोक ठाकुर
कानपुर। कलेक्ट्रेट के पास बनायी जा रही मल्टीलेबल पार्किंग के निर्माण में खामिया है। यह बात आज मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान सामने आयी। मण्डलायुक्त ने यहां ग्राउण्ड फ्लोर पर दुकानों के निर्माण कराने की बात कही। निरीक्षण के दौरान पार्किंग के तीसरी मंजिल पर शटरिंग के बाद भी पानी चूने की बात सामने आयी।
बताया गया है कि कचहरी के आसपास पार्किंग की समस्या लम्बे समय से चली आ रही है। यहां सड़क पर वाहनों के खड़े होने से अक्सर जाम की समस्या रहती है। पास में ही वीआईपी रोड होने के चलते यहां से निकलने वाले प्रमुख लोगों को भी ट्रैफिक की समस्या से रूबरू होना पड़ता था। जिसके चलते पिछले दिनो प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के पास ही मल्टीलेबल पार्किंग बनाने का फैसला किया था। जिसका निर्माण जोरो पर चल रहा है। बुधवार को मण्डलायुक्त इस मल्टीलेबल पार्किंग में चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे, तो यहां कई खामियां मिली। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक सी0एण्डडी0एस0 जल निगम श्री सर्वेश वर्मा , तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी तथा जल निगम के अवस अभियंता विकास गिरी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
निरीक्षण के समय पार्किंग स्थल की तीसरी मंजिल के पिछले भाग का लिंटर हेतु शटरिंग लगायी जा रही है। मौके पर छतों से पानी टपकता हुआ पाया गया। इस ठीक करने के साथ ही गुणवत्ता पूर्म काम करने के लिये कहा गया। इसके अलावा बेसमेंट में मैकैनिकल पार्किंग बनाई जा रही है, निरीक्षण में सामने आया कि यह व्यवस्था वर्तमान परिस्थितियों में यातायात दबाव के चलते उपयोगी साबित नहीं होगी तथा इसके रख-रखाव में भी समस्या उत्पन्न होगी। उक्त के दृष्टिगत बेसमेंट में मैकैनिकल पार्किंग के स्थान पर सामान्य पार्किंग का प्राविधान करने के निर्देश दिये गए।
कराया जाए रैंप का निर्माण
निरीक्षण के दौरान पार्किंग के अवशेष निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए, ताकि आम-जनमान को इसका लाभ जल्द मिल सकें । रुफ टॉप पर जाने के लिए रैम्प का निर्माण कराया जा रहा है, निर्देशित किया गया कि रुफ टॉप जाने के लिए रैम्प का निर्माण न किया जाए।
ग्राउण्ड फ्लोर पर बनाएं अधिक से अधिक दुकानों
पार्किंग स्थल को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने के दृष्टिगत इसकी उपयोगिता एवं बेहतर संचालन,रख-रखाव हेतु पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक गतिविधियां के अन्तर्गत ग्राउण्ड फ्लोर पर अधिक से अधिक दुकानों तथा रुफ टॉप पर होटल/रेस्टोरेंट, पार्टी लॉन इत्यादि का प्राविधान किये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि इससे होने वाली आय से इसका बेहतर रखरखाव एवं संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए रुफ टॉप पर बाउण्ड्री वॉल कराने के अलावा किसी अन्य प्रकार का निर्माण न कराये जाने के निर्देश दिए गए।