कानपुर के बाकरगंज बाजार में आग से सैकड़ों दुकानें राख, लाखों का नुकसान

निशंक न्यूज।

कानपुर। शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित प्रमुख बाकरगंज बाजार में बुधवार तड़के भीषण आग लग गयी। आग के कारणो का पता नही चला लेकिन इस आग की चपेट में आने से करीब डेढ़ सौ दुकाने जलकर राख हो गयी। इस अग्निकांड में लाखों रूपये का सामान जलने की बात कही जा रही है। तड़के करीब साढ़े चार बजे लगी आग का धुंआ दोपहर तक उठता रहा। देर शाम तक दुकानदार जले सामान में बचा अपनी दुकान का सामान सुरक्षित निकालने में जुटे रहे।

बताते चले कि कानपुर दक्षिण के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाकरगंज में बड़ी बाजार लगती है। जिसमें लगभग हर तरह का सामान बेंचा जाता है। कई वर्षो से लग रही बाकरगंज बाजार में दो सौ से ज्यादा लोगो द्वारा अपनी दुकाने लगाने की बात कही जाती है। जिसमें अधिकांश दुकाने टट्टर में लगायी जाती है। इस बाजार में कील से लेकर वेज व नानवेज हर तरह की खाद्य सामग्री की ब्रिकी होती है। बताया गया है कि बुधवार तड़के सुबह करीब सवा चार बजे अचानक इस बाजार में आग लग गयी। टट्टर की दुकानो के साथ ही दुकानों में खाद्य सामग्री तथा अन्य ज्वलनशील सामान रखा होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।

जानकारो का कहना है कि आग लगने से आसपास के लोग चीखपुकार लगाकर आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे तो शोर सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये और इन लोगो ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस तथा दमकल जवान भी मौके पर पहुंच गये, और क्षेत्रीय लोगो की मदद से दमकल ने करीब एक घण्टे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन दोपहर तक दुकानो में रखा सामान सुलगता रहा। जिसको देखते हुए दमकल की एक गाड़ी यहां खड़ी करा दी गयी थी।

घर से बाहर निकल आये लोग

तड़के करीब साढ़े चार बजे बाजार में आग लगने से जिस तेजी से लपटे उठी उससे घबराकर आसपास मकानो में रहने वाले लोग सुरक्षा की दृष्टि से घरो से बाहर आ गये। कुछ लोग तो अपने घर का सामान भी बाहर निकालने लगे। आग से एक धार्मिक स्थल की दीवारे तथा मिनार तक झुलस गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *