कानपुर के सात एसीपी इधर से उधर, अभिषेक को दिया गया चकेरी का प्रभार

कानपुर, निशंक न्यूज

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के मकसद से कानपुर नगर में नियुक्त सात सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।

एसीपी अभिषेक कुमार पांडे के पास अभी तक सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के साथ साथ सहायक पुलिस आयुक्त सोशल मीडिया, मीडिया सेल का अतिरिक्त प्रभार था। अब उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी के साथ साथ सहायक पुलिस आयुक्त सोशल मीडिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एसीपी सुमित सुधाकर एसीपी पश्चिम व सेंट्रल जोन

एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके के पास चकेरी के साथ साथ पुलिस आयुक्त लाइंस व भवन का अतिरिक्त प्रभार था। उन्हें एसीपी पश्चिम व सेंट्रल जोन के साथ साथ सहायक पुलिस आयुक्त लाइंस व भवन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

रंजीत कुमार को घाटमपुर से भेजा कल्याणपुर

सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार को एसीपी कल्याणपुर बनाया गया है।

टीबी सिंह की जगह अब अमित चौरसिया होंगे कर्नलगंज नये एसीपी

सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज तेजबहादुर सिंह को पूर्वी व दक्षिण जोन का एसीपी यातायात बनाया गया है। नवागंतुक एसीपी अमित चौरसिया को एसीपी कर्नलगंज का चार्ज दिया गया है।

आकांक्षा पांडे को एसीपी छावनी का प्रभार

पश्चिम व सेंट्रल जोन के एसीपी यातायात आकांक्षा पांडे को एसीपी छावनी के साथ साथ एसीपी अपराध, मिशन शक्ति, महिला अपराध, आंकिक, पारपत्र व विशेष अपराध शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्व दक्षिण जोन के एसीपी यातायात कृष्णकांत यादव को घाटमपुर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *