निशंक न्यूज, कानपुर।
स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में हमलावरों द्वारा किये गये जानलेवा हमले में घायल एजाजुद्दीन उर्फ सबलू की हालत नाजुक बनी है। मंगलवार की शाम तक उसके गले में फंसी गोली निकाली नहीं जा सकी। इधर सबलू पर हमला करने की घटना में फिरोज भईये व शातिर यूनुस चटनी के अलावा शाहिद पिच्चा उसकी मां तथा बहनोई को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने इनकी तलाश में कई जगह छापे मारे लेकिन कोई पुलिस के हाथ नहीं लगा।

बताते चलें कि सोमवार की रात स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में सईदाबाद में रहने वाले एजाजुद्दीन उर्फ सबलू पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें उसकी गर्दन में गोली लगी। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में सबलू ने कहा वह रात करीब 10.30 बजे अपने मित्र मो. आकीब शकील के साथ कुछ काम से मोतीझील जा रहा था। तभी जलकल बेनाझाबर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. के सामने दो मोटर साइकिल मे चार अजात लोग जो कि हेलमेट पहने थे। इन हमलावरों ने कहा कि फिरोज उर्फ भईया ने तुम्हारे लिए कुछ भेजा है और यह कहते हुए मेरी हत्या करने के इरादे से मुझ पर पिस्टल से फायर कर दिया। हमलावरों द्वारा चलाई गोली उसकी गर्दन पर गोली लग गयी। साथी मो आकीब शकील ने उसे चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
रिपोर्ट में सबलू ने कहा कि पूर्व मे फिरोज उर्फ भईया के साथ प्रापर्टी का व्यापार कर रहा था। जिसमे प्रार्थी को फिरोज भईया से बकाया रुपया लेना था।वह जब भी अपना पैसा मांगा तो फिरोज उर्फ भईया टाल-मटोल करता रहा पैसे को लेकर फिरोज भईया ने बैठक बुलाई थी। उस बैठक मे फिरोज भईया ने शाहिद पिच्चा, शाहिद पिच्चा की माँ, शाहिद पिच्चा का बहनोई जीशान मौरंग सनी मौरंग आदि शामिल थे। यहां इन सभी लोगो ने कहा कि बकाया पैस भूल जाओ नही तो तुम्हारी हत्या करवा दूँगा। इस बैठक के बाद से ही प्रार्थी की हत्या करने की धमकी मिल रही थी। इसी के चलते सभी लोगो ने मेरी हत्या कराने के इरादे से षडयन्त्र करके मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया। उक्त मोटर साइकिल सवार हमलावर हेलमेट पहने थे उसमे से एक शाहिद पिड्चा का साथी युसुफ चटनी था। जिसे उसने घटना स्थल पर ही पहचान लिया था। सबलू ने कहा कि उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर उपरोक्त फिरोज उर्फ भईया, शाहिद पिच्चा, शाहिद पिच्चा की माँ, शाहिद पिच्चा का बहनोई जीशान मौरंग सनी मौरंग, यूसुफ चटनी व 3 अजात लोगो के विरुद प्रार्थी की हत्या कराने के षडयन्त्र मे व प्रार्थी पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की जाए।
बताया गया है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रात में ही शाहिद पिच्चा के घर के साथ ही कई स्थानों पर छापा मारा लेकिन कोई आऱोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। मंगलवार को पुलिस ने फिरोज भईये के घर छापा मारा लेकिन यहां फिरोज भी पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इधर आरोपियों में एक को लोकेशन उन्नाव जनपद में मिलने के बाद पुलिस ने वहां भी अपना संजाल विछाया है।
चार दिन पहले पुलिस ने पिच्चा को भेजा था जेल
अपने विरोध सबलू पर जानलेवा हमला करने की साजिश में नामजद हिस्ट्रीसीटर शाहिद पिच्चा को पुलिस ने पिछले दिनों ही एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस घटना में पुलिस की गोली शाहिद पिच्चा के पैर पर लगी थी।
पेशेवर हमलावर भी हो सकते हैं शामिल
कानपुर। सबलू पर जानलेवा हमला सिर्फ 32 लाख का लेनदेन ही नहीं बलिक वर्चस्व से जुड़ा है। पिछले करीब दस दिन से पिच्चा के घर कई लोगों की आवाजाही बढ़ी थी। पुलिस इस बात का भी प्रयास कर रही है कि शाहिद पिच्चा के घर के आसपास लगे सीसी कैमरों को तलाशा जाए ताकि यह पता चल रहे कि इधर किन लोगों को शाहिद के घर ज्यादा आना जाना था इससे इस बात की भी जानकारी हो सकती है कि हमले में कोई पेशेवर बदमाश तो शामिल नहीं थे। अगर इन सीसीटीवी कैमरों की जांच हो जाये तो पुख्ता हो जायेगा शाहिद पिच्चा अपने घर पर ही आ जा रहा था। पुलिस जल्द से फिरोज भईये तथा चटनी को गिरफ्तार करने के प्रयास लगी है इनके पकड़े जाने से हमलावरों की पहचान आसान हो सकती है।