निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। सिकंदरा कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार दोपहर चोर बैंक के भीतर से तीन लाख रुपये चोरी कर ले गये। कुछ समय पहले ही एक व्यक्ति द्वारा जमा किये गये यह रुपये मेज पर रखकर कैशियर खाना खाने चला गया था। दिन दहाड़े बैंक के भीतर से नकदी चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच में सामने आया कि चोरी की यह घटना कैमरे में कैद हो गयी है। दो युवक यह नकदी चोरी करते देखे जा रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान कर इन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है।
खुले में पैसे रख कैशियर चला गया था लंच करने
घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार को कस्बा में स्थित दीपू मोटर की तरफ से एक व्यक्ति द्वारा बैंक में तीन लाख रुपये जमा किये गये। सामान्यतः जमा किये गये पैसों को कैशियर काउंटर में नीचे की तरफ रख देता है लेकिन बैंक के कैशियर जितेंद्र कुमार शुक्ला को लंच करने जाने की जल्दी थी इसलिये वह बैंक को सुरक्षित मानते हुए जमा की गयी इस नकदी को अपनी मेज पर ही रखकर साथियों के साथ लंच करने चलें गये। लंच करने के बाद जब वह बापस बैंक में पहुंचे तो देखा कि उनकी मेज पर रखे तीन लाख रुपये गायब हैं। उन्होंने पहले किसी की शरारत समझा और साथियों को पैसे गायब होने की जानकारी दी। सभी यह जानकर अवाक थे कि बैंक के भीतर से नकदी गायब कैसे हो गई। इसके बाद बैंक कर्मियों को चोरी का संदेह हुआ तो सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने तुरंत एएसपी व सीओ को भी मौके पर भेजा। सीसीफुटेज की जांच की गयी तो पैसे चोरी होने की पुष्टि हो गई। सीसीटीवी में दिखा कि एक युवक बैंक में दाखिल हुआ। रुपए झोले में भरकर भाग गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो युवक
कैशियर के लौटने पर जब रकम गायब मिली तो तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखी गई। फुटेज में दो युवक मोपेड पर भागते हुए नजर आए। बैंक में चोरी की जानकारी मिलते ही राजपुर, अकबरपुर , सिकंदरा और अमराहट थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय और क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस का कहना है कि चोरों ने पहले से रेकी कर रखी थी और योजनाबद्ध तरीके से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।
मेज पर नहीं बंद केबिन सभी काम होता खुले में
घटना के समय बैंक के सभी कर्मचारी लंच में व्यस्त थे, जिससे चोरों को वारदात का पूरा मौका मिल गया। बैंक में लगे पुराने सीसीटीवी कैमरों की खराब क्वालिटी के कारण फुटेज स्पष्ट नहीं मिली है। यह लापरवाही बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है। साथ ही कैशियर की बंद केबिन नहीं बनी है। वह अन्य लिपिकों की तरह ओपन केबिन में कैश लेकर बैठते हैं।
बैंक की सुरक्षा पर उठे सवाल़
पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। हालांकि इस वारदात ने एक बार फिर बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और ग्राहकों की जमा राशि की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चोरों को पकड़ने के लिये लगाई गईं पुलिस की टीमें
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि सिकंदरा में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में तीन लाख रुपये की चोरी की घटना हुई है। इस घटना में बैंक के कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक हुई इसकी जांच कराई जा रही है। सीसी फुटेज में दो युवकों के घटना को अंजाम देने के संकेत मिले हैं इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा