निशंक न्यूज, कानपुर।
सनातन का मतलब ही है धार्मिक व सेवा कार्यों को बढ़ावा देना तथा किसी भी परेशान व्यक्ति की दिक्कत को दूर करना। इस वर्ष रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल पूरे कार्यकाल में कानपुर में सनातनी परम्परा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी। इसकी शुरूआत वर्ष के प्रथम दिन बिठूर में स्थित वैदिक गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो के लिए पुस्तके व उनके वस्त्र तथा खाने आदि की चीजे भेट कर की गयी।
वैदिक स्कूल बिठूर में बांटी सामग्री

रोटरी क्लब कानपुर इंडस्ट्रियल का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू होता है। इस बार संस्था के अध्यक्ष चुने गये वरिष्ठ समाजसेवी सत्यशील शुक्ला (टप्पू शुक्ला) ने कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तय किया कि संस्था इस पूरे वर्ष सनातन परम्परा आत्मसात कर सेवा कार्य किए जायेंगे। जिसकी शुरूआत आज बिठूर के वैदिक गुरुकुल में सेवा कार्य कर की गयी। इस कार्यक्रम में क्लब ने विद्यार्थियों को वस्त्र, दैनिक आवश्यकताओं के सामान, पंचपात्र, आसनी, और अन्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया। इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि आगे दिव्यांगों मेधावियों आदि की मदद के लिये कार्यक्रम किये जाएंगे।
सेवा संकल्प के लिये बढ़े हांथ
इस अवसर पर क्लब ने संकल्प लिया कि वह पूरे वर्ष गुरुकुल के आचार्यों और विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करेगा, और सनातन परंपराओं को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जिसमें अशोक शुक्ला, कपिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, नीरज कनोडिया, शैलेन्द्र सिंह, के के सोमानी, राजश्री पोटदार, अनिल अग्रवाल, प्रशांत गर्ग, अनुराग अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सोमेंद्र मेहता, सुनील सहलोत, अमित ढींगरा द्वारा सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सत्य शील, सुनीता शुक्ला, सचिव विशाल पूजा धवन, शैलेन्द्र अंकुर सिंह एवं राधा कृष्ण सुनीता अग्रवाल, रिंकू विशाल भार्गव, कोषाध्यक्ष वैभव द्वारा किया गया।
वर्ष के पहले दिन ही संस्था की तरफ से होटल लैंडमार्क में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रदीप श्रीवास्तव के भजन पर रोटरी के सदस्य भक्ति भाव में डूब गए। यहां समाजसेवा में अपना समय देने वाले डाक्टर तथा सीए को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया।