निशंक न्यूज, कानपुर।
शहर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनता का विश्वास जीतने पर एक बार फिर जोर दिया है। शुक्रवार को जहां डीसीपी सेंट्रल ने दरोगाओं की बैठक कर विवेचनाओं में तेजी लाने और अपराधियों तथा माफियाओं का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने को कहा। वहीं डीसीपी दक्षिण ने बैठक में साफ निर्देश दिये कि शिकायत लेकर आने वालों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के साथ ही उनके बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाए।
माफियाओं व अपराधियों का किया जाए भौतिक सत्यापनः डीसीपी सेंट्रल
डीसीपी सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह ने सेन्ट्रल जोन कार्यालय पर थानेदारों एक महत्वपूर्ण बैठक लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और विवेचकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये। उन्होने अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए निष्पक्ष ढंग से विवेचना करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर विधिक निस्तारण करने को कहा। डीसीपी ने अर्दली रूम के दौरान भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को विवेचना में समाहित करते हुए विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने थानेदारों से कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस आयुक्त की प्राथमिकता है इसलिये अपराधी किस्म, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया लोगों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाए अगर किसी के संबंध में अपराधिक कार्य में लिप्त होने की जानकारी मिलती है मुखबिर तंत्र को लगाकर इसकी पूरी जानकारी करने के बाद साक्ष्य जुटाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह भी कहा गया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई: आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कतई ढिलाई न बरती जाए। बैठक में यह भी कहा गया कि सीएम डैशबोर्ड, लंबित आईजीआरएस और लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
फरियादियों को बैठाकर ध्यानपूर्वक सुनी जाएं समस्याएंः डीसीपी साउथ

इधर पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने अपने कार्यालय पर जन-सुनवाई करते हुए आम लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल करें। डीसीपी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में देरी न हो, इसके लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वह त्वरित कार्रवाई करें और शिकायतकर्ता को समाधान की जानकारी दें।
डीसीपी दक्षिण श्री चौधरी ने कहा कि आगंतुकों और पीड़ितों से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए और बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। सभी फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक और धैर्यपूर्वक सुना जाए व शीघ्र निस्तारण किया जाए । उन्होंने स्थानीय स्तर पर बार-बार आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने को कहा गया ।