धमाचौकड़ी मचाने वाले ई-रिक्शा पर Police कसेगी नकेल

निशंक न्यूज।

कानपुर। ई-रिक्शा की धमाचौकडी को खतम करने के उद्देश्य से यातायात विभाग ने ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। डीसीपी ट्रैफिक निर्देशन में जरीब चौकी, अफीमकोठी, टाटमिल व रावतपुर चौराहे पर खुद डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने टीएसआई के साथ मिल कर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उन्होंने जिन ई-रिक्शो में क्यूआर कोड नही लगा मिला उन पर कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया।

आपको बता दे कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए यातायात विभाग और नगर निगम ने मिल कर ई-रिक्शा को क्यूआर कोड देकर उनका रूट निर्धारण किरने की योजना को अमली जामा पहनाया,लेकिन ई-रिक्शा चालको की मनमानी कहे या फिर जागरूकता का अभाव। कई ई-रिक्शा चालको ने अभी तक क्यूआर कोड नही लगवाया। रूट निर्धारण होने के बावजूद भी ई-रिक्शा चालको ने मनमानी तरीके से सडको पर ई-रिक्शा दौडाने में लगे हुए है। ऐसे ई-रिक्शा वाहनो के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियनान के तहत 5 ई रिक्शा को सीज़ किया गया। चेकिंग अभियान में टी आई मध्य जोन राज किशोर, टीएसआई कलामुद्दीन व हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार रहे।

चलता रहेगा अभियान

डीसीपी यातायात रवींद्र कुमार ने कहा कि क्यूआर कोड के लिए एक माह पहले ही ई-रिक्शा चालको को लगवाने के लिए कहा गया था। काफी ई-रिक्शा चालको ने क्येआर कोड लगवाया,लेकिन जो ई-रिक्शा बिना क्यूआर कोड और निर्धारण रूट के विपरीत चले रहे है उन पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। ई-रिक्शा के खिलाफ यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *