आलोक ठाकुर
कानपुर के शातिर वाहन चोरों ने पुलिस को चकमा देने के लिये पुआल का सहारा लिया। चोर सचेंडी थानाक्षेत्र में पुआल की नीचे छिपाकर चोरी के वाहन रखते थे। किसी को पता भी नहीं चलता था लेकिन एक शातिर चोर पुलिस के हाथ लगा तो चोरों का यह भेद खुल गया और पुलिस ने चोरी की दस बाइक बरामद कर इस गिरोह का खुलासा कर दिया।
घर का कागज होने का दिया झांसा

सचेंडी कस्बे से सोमवार को एक बाइक चोरी हुई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस वाहन चोर की तलाश में थी। इसी को लेकर धरमंगतपुर के पास चेकिंग अभियान के दौरान बगैर नम्बर की बाइक सवार को रोककर दस्तावेज मांगे गए। शातिर ने घर में कागजात होने का हवाला देकर कुछ समय की मोहलत मांगी। उसने कहाकि, बाइक खड़ी करा लीजिए, कुछ देर में कागजात लेकर लौट आएगा। पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए परिजनों से कागजात मंगवाने पर जोर दिया तो शातिर बहानेबाजी करने लगा। ऐसे में सख्ती करने पर उसने कबूल लिया कि, बाइक को सोमवार को चकरपुर मंडी से चोरी की थी। चोर ने अपना नाम-पता सचेंडी के कटरा भैसोर निवासी श्रीराम गौतम बताया है।
शातिर ने पूछताछ में बताया कि उसने ओरियंट रिसार्ट के पीछे बियाबान जंगल में अपना ठिकाना बनाया है, जहां पर पुआल के ढेर में चोरी के वाहन छिपाता है। श्रीराम ने बताया कि, वह इस बाइक को भी अड्डे पर छिपाने के लिए निकला था। शातिर की निशानदेही पर जंगल के बीच पुआल में छुपाकर रखे गए चोरी के दस दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं।
