आरओ-एआरओ की परीक्षा पर रही पुलिस की पैनी नजर


निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर नगर के 39 केन्द्रों पर आज आरअो एआरअो की होने वाली परीक्षा को लेकर शहर में एसटीएफ तथा पुलिस आयुक्त नजर रखे रहे। सर्विलांस सेल परीक्षा केन्द्र के आसपास सक्रिय मोबाइलो पर नजर रखे था। तो एलआईयू परीक्षा केन्द्र के आसपास घूमने वालो के साथ ही परीक्षार्थियों के साथ आये लोगो पर पैनी नजर बनायी थी। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न होने पाये इसके लिए पुलिस आयुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच कर निगरानी बनाये थे। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने पर खुफिया तंत्र को और सक्रिय किया गया।

हर हलचल पर नजर रखे रहे एनआईयू के जवान

रविवार के सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केन्द्रों के आसपास एलआईयू के साथ ही एसटीएफ तथा एटीएस के लोगो को सक्रिय कर दिया गया था। कानपुर कमिश्नरेट के कई पुलिस कर्मी भी सादी वर्दी में परीक्षा केन्द्रों के आसपास सक्रिय रहे। इनमे उन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी विशेष तौर पर लगायी गयी थी। जो युवा है और सामान्यता चालढाल से परीक्षार्थी अथवा उनके रिश्तेदार ही लगते थे। सुबह से यह पुलिस कर्मी परीक्षा केन्द्रों के आसपास चाय अथवा पान की दुकानो पर भी हो रही हलचल अथवा एक एक बातचीत पर अपने कान गढ़ाये थे।

प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे पुलिस आयुक्त

परीक्षा केंद्र पर जाकर जानकारी लेते पुलिस आयुक्त अखिल कुमार।

बताया गया है कि सुबह साढ़े नौ बजे पहली पारी की परीक्षा शुरू होने के साथ ही पुलिस आयुक्त अखिल कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार फील्ड पर आ गये। इन दोनो अधिकारियों ने अलग अलग जाकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, और यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से परीक्षा से सम्बन्धित सुरक्षा की जानकारी लेने के साथ ही परीक्षा में सुचिता बनाये रखने के लिए गोपनीय निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शहर के प्रमुख परीक्षा केंद्रों क्राइस्टचर्च कालेज तथा जेएनके कालेज में जाकर यहां की हर व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली। इसी तरह सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष भी कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और हर बिंदु पर यहां मौजूद पुलिस कर्मियों से जानकारी ली।

कानपुर में बनाए गए सर्वाधिक परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में सर्वाधिक 39 केंद्रों कानपुर में ही बनाए गए। सुबह एक पाली में होने वाली परीक्षा में 65,280 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक और दो सह-व्यवस्थापक भी नियुक्त रहे। प्रदेश में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र कानपुर नगर में बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैस रहे ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार

सभी केंद्रों पर पुलिस और एलआईयू के साथ एसटीएफ रहेगी अलर्ट
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रश्न पत्र को कोषागार के डबल लॉक से रविवार सुबह निकाला गया। सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र को अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के साथ ही एलआईयू के अफसर भी प्रत्येक सेंटर के आसपास सिविल ड्रेस में तैनात किए गए हैं। एसआईयू गोपनीय रूप से सेंटरों पर अपनी निगाह बनाए रही पुलिस और एसटीफ की टीम की निगरानी बनाए रहे।

शहर को 12 जोन में बांटकर रखी गई निगरानी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार की अगुवाई में सभी केंद्रों को चार सुपर जोन और 12 जोन में बांटा गया है। सुपर जोन की निगरानी डीसीपी स्तर के अफसर और जोन की निगरानी एडीसीपी स्तर के अफसरों को दी गई है। 35 थाना क्षेत्रों में यह परीक्षा केंद्र हैं। पुलिस, एलआईयू और एसटीएफ के साथ ही साइबर सेल और सर्विलांस टीम भी मुस्तैद की गई हैं।

परीक्षा केंद्र में ड्यूटी से संबंधित जानकारी जुटाते जेसीपी आशुतोष कुमार।

सिविल डिफेंस ने की परीक्षार्थियों की सहायता

अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में सहायता के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन की 24 टीमें 12 प्रमुख स्थलों पर तैनात की गई हैं। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इन टीमों में कुल 137 स्वयंसेवक रहेंगे, जो विशेष रूप से बाहरी जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मार्गदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *