हत्या करने वालों के करीब पहुंची पुलिस,आज हो सकता है खुलासा

ओपी पांडेय

होटल मालिक तथा उसके साथी हत्या कर शवों को कार में छिपाकर पुलिस को चकमा चुनोती देने वालों का पुलिस को पता चल गया है। इस अंधे दोहरे हत्याकांड का आज कल में ही हो सकता है। एसएसपी द्वारा दोपहर दो बजे पत्रकार वार्ता बुलाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्यारों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोपहर में हत्या के पूरे कारणों के साथ इन्हें सबके सामने लाया जाएगा।

कार में दो युवकों के शव मिलने पर मौके पर जांच करते एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन

खैर थानाक्षेत्र में खड़ी गाड़ी में मिले थे दो युवकों के शव

पुलिस अधीक्षक यातायात प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि खैर क्षेत्र में सोमनाथ रोड पर स्थित गांव उदयपुर के पास सड़क किनारे खेतों के पास पेड़ के नीचे एक लावारिस कर खड़ी हुई थी ग्रामीणों ने जब कार के शीशे के पास जाकर देखा कार के अंदर खून से लथपथ एक युवक का शव ड्राइवर के बगल वाली सीट पर तथा दूसरे युवक का शव उसके पीछे वाली सीट पर पड़ा हुआ था। कार के शीशें प्लास्टिक के बोरी के टुकङों से ढके हुए थे । ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना 500 मीटर की दूरी पर स्थित वरका पुलिस चौकी एवं थाना खर पुलिस को दी गई कार के अंदर दो शव पड़े होने की सूचना मिलते ही आनन -फानन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक यातायातए प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण कुमार यादव सीओ खैर इंस्पेक्टर थाना खैर बरका पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।

होटल चलाता था मारा गया युवक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि मृतक की शिनाख्त थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी 32 वर्षीय बॉबी तथा उसी के गांव निवासी उसका दोस्त 24 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है बॉबी का खीरेश्वर हाईवे पर बी.के.आर्या नाम से ओयो होटल है। जिस कार में इन दोनों का शब मिला है वह कार उन्हीं के गांव से सटे हुए गांव सरसौल निवासी जमील की है। कार स्वामी जमील सहित चार संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मोबाइल कॉल डिटेल एवं सीसीटीवी फुटेज से कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले जिसके आधार पर काम करते हुए पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल आरोपियों तक पहुंची।

कार में रखे मिले होटल संचालक के तीन लाख रुपये

पुलिस कप्तान ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम से ही जमील की कार बॉबी के पास थी देर शाम तक जमील को इन दोनों के साथ देखा गया है सुखवा की सुबह 10:00 के बाद बॉबी अपने दोस्त मोहित एवं कुछ लोगों के साथ अपने होटल से जाते हुए देखा गया है उसके बाद सोमनाथ रोड पर खाना खैर क्षेत्र के अंतर्गत बरका पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर गांव उदयपुर स्थित खेतों के पास पेड़ के नीचे खड़ी कार के अंदर मिले हैं । बॉबी एवं मोहित की गोली मारकर हत्या करना बताया जा रहा है । कार में बॉबी के ₹300000 भी मिले हैं बताया जाता है कि एक दिन पहले शाम को बॉबी ने उक्त कर को अपने घर पर मंगा लिया था हत्यारे ने बॉबी को तीन गोली मारी थी एक गोली उसके सिर पर एक सीने पर वह एक गर्दन में पीछे से मारी गई थी तथा मोहित को सिर्फ एक गोली उसके सिर पर मारी गई थी जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई थी।

सट्टे के काम में जुड़़ा निकला मामला

बॉबी जुआ हुआ क्रिकेट में सट्टे का भी शौकीन बताया गया है घटना के समय से ही होटल की रिसेप्शनिस्ट लापता है पुलिस द्वारा जब रिसेप्शनिस्ट को खोजने के लिए उसके घर पहुंची वहां पर भी रिसेप्शनिस्ट नहीं मिली पुलिस जांच में यह भी सामने आ रहा है कि पूरे विवाह में मोहित का कोई लेना-देना नहीं है वह सिर्फ बॉबी के साथ होने बाद दोस्त होने के कारण मर गया है हो सकता है कि उसने हत्या के समय बॉबी का पक्ष लिया हो या विरोध किया हो या फिर आरोपियों ने सक्षम मिटाने के लिए उसे भी मार दिया हो घटना बृहस्पतिवार की है बॉबी टेरेस और हाईवे पर बीके आर्या नाम से ओयो होटल का संचालक था जबकि उसका दोस्त मोहित एक कारखाने में काम करता था । पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन ने बताया कि धोरे हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज बाद सर्विलेंस की मदद से काफी कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है सत्य आधार पर पांच लोगों को विरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है।

आशनाई अथवा लेनदेन के विवाद का पता लगा रही थी पुलिस

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो अब तक हुई पड़ताल के आधार पर पुलिस का मानना है कि होटल का संचालन करने वाले इन दोनों युवकों को जिस तरह से मौत की घाट उतारा गया उससे संभावना है कि मारने वाले इन दोनों युवकों के करीबी ही हैं जिन्होंने धोखे से युवकों को अपने पास तक बुलाया इसके बाद गाड़ी में बिठाकर इनकी हत्या कर दी। हत्या करने वालों ने पूरे इत्मीनान से इन दोनों की हत्या कि जिससे इश बात के संकेत मिलते हैं कि हत्या करने वाले युवक इन दोनों युवकों से गहरी रंजिश रखते थे जो या तो आशनाई की रंजिश हो सकती है या फिर इन लोगों के बीच पैसे के बड़ा लेनदेन हो जो इन दोनों युवकों की मौत का कारण बना। पुलिस इस बात की जानकारी करने में लगी है कि इन युवकों द्वारा पूर्व में जिस होटल का संचालन किया जाता था वहां देह व्यापार का धंधा तो नहीं होता था और इस धंधे को लेकर इनकी किसी अपने से ही रंजिश हो गई हो इसके साथ ही पुलिस सट्टे-जुआ को लेकर पैसे के विवाद पर भी अपनी जांच केंद्रित किये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *