निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के किदवई नगर थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाजो के एेसे गिरोह का खुलासा किया है। जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगो को चूना लगाते थे। गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने चालीस से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद किए। गिरोह के यह सदस्य कानपुर, गाजियाबाद सहित कई जनपदो में घटनाअों को अंजाम देते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना किदवई नगर पुलिस को मिली सफलता। एटीएम से फ्रॉड करने वाले बहुत ही शातिर गैंग पकड़ा गया है जो कि अंतर्राष्ट्रीय गैंग है जो रहने वाले गाजियाबाद का है और यूपी दिल्ली इनका कार्य करने का क्षेत्र है और बताया की जनवरी में इन हैकरों ने कानपुर के किदवई नगर में स्थित एक एटीएम फ्रॉड किया था जिसमें यह बच निकले थे जिसमें इस घटना की विवेचना चल रही थी तभी सटीक सूत्र से पता चला कि वांछित एटीएम फ्रॉड करने वाले आए हुए हैं जो की एक्सिस बैंक एटीएम के आस पास खड़े हैं तभी पुलिस की पूरी टीम मौके पर जाकर गिरफ्तार कर लिया वांछित ईशान उर्फ भोला, अरुण कनौजिया और सर्वेश राजपूत को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपित ईशान उर्फ भोला के पास से 4500 कैश एक सैमसंग मोबाइल 28 एटीएम कार्ड, अरुण कनौजिया के पास से 3700 कैश एक तमंचा एक जिंदा कारतूस 9 एटीएम और सर्वेश राजपूत के पास से एक जिंदा कारतूस 10 एटीएम हुए बरामद वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम,चौकी प्रभारी लाला कॉलोनीअभिषेक सोनकर,उपनिरीक्षक नीरज सिंह और उनकी टीम की रही अहम भूमिका।
