विदेशी ड्रग्स के तस्कर नेटवर्क को पुलिस ने तोड़ा

निशंक न्यूज।

मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े लोगों को नेटवर्क तोड़ने में जुटी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को ड्रग तस्करों के ऐसे नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिली जो कानपुर तथा आसपास के जनपदों में विदेशी ड्रग्स की सप्लाई करता था। क्राइम ब्राच तथा चकेरी पुलिस ने विदेशी ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों से पुलिस को तस्करों के नेटवर्क की तमाम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस की टीम को तस्करों के इस जाल को तोड़ने के लिये काम शुरू कर दिया गया है।

पुराने तैनाती स्थल पर तस्करों की लगाम कसते रहे हैं पुलिस आयुक्त

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल अपने पूर्व के तैनाती स्थलों पर मादक पदार्थ तस्करों तथा चेन लूट की घटनाएं कर आम लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं। कानपुर में अपनी तैनाती के बाद ही उन्होंने क्राइम ब्रांच तथा खुफिया को मादक पदार्थ तस्करों का पता लगाकर इन्हें सलाखों के पीछे करने को कहा था। इसके बाद से खुफिया तथा क्राइम ब्रांच की टीम शहर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की तलाश में लगे थे। थाना स्तर पर तो कई तस्कर पुलिस के हाथ लगे लेकिन शुक्रवार को क्राइम ब्रांच तथा चकेरी पुलिस को मादक पदार्थ तस्करों के बड़े नेटवर् को तोड़ने में सफलता मिली।

न्यू ईयर पार्टियों के लिये लाया गया था विदेशी ड्रग

मादक पदार्थ तस्करों का नेटवर्क पता लगने में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि कानपुर में कई प्रमुख स्थानों पर होने वाली न्यू ईयर पार्टी में ड्रग भी परोसा जाता है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने ऐसा करने वालों तक पहुंचने के लिये संजाल बिछाया तो यह भी पता चला कि कुछ लोग न्यू ईयर से पूर्व कानपुर समेत लखलऊ, नोयडा, समेत अन्य शहरों में विदेशी ड्रग सप्लाई करने की तैयारी में लगे हैं ताकि पार्टी मनाने वालों से मोटी कमाई की जा सके। इसके बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ने के लिये आपरेशन शुरू किया। पुलिस की शुक्रवार को अपने आपरेशन में सफलता मिली। जब पुलिस इस नेटवर्क के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर सकी।

स्कूटी से करते थे ड्रग तस्करी

प्रेस वार्ता में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष रोड पर एक अपार्टमेंट में रहकर कुछ लोग स्कूटी से ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। इस पर क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी कुनाल गुप्ता निवासी हबंश मोहाल, अर्जुन सिंह निवासी गायत्री नगर सनिगंवा और मनीष निवासी हरजेंद्र नगर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि, इन तस्करों के पास से टीएचसी ड्रग 100.38 ग्राम, एक पैकेट कोकीन, तीन क्रशर, 25 हजार नगद रुपये, छोटी छोटी पैकिंग पन्नी, स्कूटी और तीन मोबाईल फोन बरामद हुए।

हांगकांग से मंगाया गया था बरामद माल

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो इन तस्करों के पास से बरामद माल की कीमत करोड़ों रुपए में है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ड्रग माफिरूाओं पर कार्रवाही में यह इस साल की सबसे बड़ कारवाई कही जा रही है। तस्करों के पास से बेहद नशीला पदार्थ ओजी कुश (टेट्रा हाइड्रोकैन नेबीनॉल) बरामद हुआ है। जांच में पता चला है कि इस खतरनाक ड्रग्स को हांगकांग से मंगवाया गया था, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा मामला लग रहा है। फिलहाल क्राइम ब्रांच गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *