निशंक न्यूज (डेस्क)
कानपुर। बिहार की एेतिहासिक नगरी आरा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाया। उन्होंने बिहारियों की नब्ज को छूते हुए कहा कि एनडीए सरकार एेसा काम करेगी जिससे बिहार के युवाअों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में नही जाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में आरा के लोगो को अपनत्व का एहसास कराया।

बिहार चुनाव में 6 नवम्बर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसका चुनाव प्रचार 4 नवम्बर को समाप्त होगा। पहले चरण में जिन जनपदो में एनडीए के उम्मीदवार मैदान में उतरे है उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दो नवम्बर को जनसभाएं व रोड शो करने के लिए बिहार पहुंचे थे। अपने कार्यक्रम के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एेतिहासिक नगरी आरा पहुंचे। जहां उनको सुनने के लिए हजारों लोगो की भीड़ सभास्थल पर सुबह से ही मौजूद थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार शाम को पटना में मेगा रोड शो कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का कार्यक्रम तय है। इसके बाद पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का रविवार की शाम करीब किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

रविवार को प्रधानमंत्री के बिहार पहुंचने से विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी पारा चढ़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार प्रवास के दौरान चुनावी शक्ति प्रदर्शन किया। उन्हें यहां दो अहम जनसभाओं के साथ-साथ पटना में रविवार शाम एक मेगा रोड शो करना है। इससे अपने पहले कार्यक्रम में श्री मोदी आरा पहुंचे और यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का विकास के रास्ते पर तेजी से ले जाना और यहां के युवाओं के लिये यहीं पर नौकरी के इंतजाम करना एनडीए का लक्ष्य है और इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने बिहार के लोगों से अपनत्व की बात की जिससे लोगों को वह एनडीए उम्मीदवारों के साथ जोड़ने में काफी हद तक सफल भी रहे।
