बिहार डेस्क
पटना: प्रदेश इस समय विधानसभा चुनावों के मुहाने पर खड़ा है और सभी राजनीतिक दल बिहार की जनता के सामने अपनी जमीनी पैठ को मजबूत करने के कोशिश में लगे है। बिहार में लोगों के बीच अपनी जगह तलाश रही जन सुराज पार्टी में हिमांचल कैडर के वरिष्ठ पुलिस सेवा अधिकारी ड़ा जेपी सिंह और मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पाण्डे को सामिल कर नई चर्चा को जन्म दिया है। राजनीतिक विषलेशकों के मुताबिक जन सुराज पार्टी जिस तरह से लोकप्रियता की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है उससे बिहार में एक तीसरे मोर्चे के उभरने की संभावना प्रबल होती जा रही है। लोगों का यह भी मानना है कि इस नये समीकरण से जहाँ वोटरों को परम्परागत तरीके से हटकर नये राजनीत के विकल्प का रास्ता मिला है तो विपक्ष को भी अपने वोट बैंक को छिटकने का खतरा भी बढ़ गया है।
पूर्व एडीजी व लोकप्रिय गायक को किया पार्टी में शामिल

बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने एक बड़ा दाव चल कर विपक्षी खेमें में सुगबुगाहट पैदा कर दी है। अपनी पार्टी जन सुराज को मजबूत करने के लिए एक बड़ा दांव चलते हुए पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. जेपी सिंह और भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और अभिनेता रितेश पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आपको बतादें कि जन सुराज पार्टी लगातार बहुप्रतिभा के धनी और राजनीत में साफ गोई दिखाने वाले लोगों को पार्टी में शामिल कराने का काम कर रही है।
रिटायर होने के पहले प्रशांत किशोर के साथ जुड़े वरिषठ आईपीएस
हिमाचल प्रदेश कैडर के सन् 2000 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ड़ा जेपी सिंह ने समय से पहले स्वैक्षिक सेवा निवृत लेकर सबको चौंका दिया। आपको बतादें कि ड़ा सिहं का रिटायरमेंट 2027 में होना था और उनका राजनीति के मैदान में कूदने का निर्णय बिहार में इस समय काफी चर्चा का विषय बना है। उनका राजनीति में आने का निर्णय इस लिए भी लोगों में दिलचस्पी पैदा कर रहा है क्योंकि हिमांचल प्रदेश में नौकरी के दौरान उनके साहसिक कार्य और प्रशासनिक दक्षता हमेशा सुर्खिया बटोरती रही थी। कांगड़ा, चंबा, सिरमौर जैसे जिलों में एसपी रहते हुए प्रशासनिक दक्षता और संकट प्रबंधन में उन्होंने विशेष पहचान बनाई।

राजनीति के मंच उतरने को तैयार दिखे भोजपुरी कलाकार
पार्टी की पटना में हुई प्रेसवार्ता में फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान बटोरा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गायिकी और अभिनय से फेम पाए रितेश पांडे भी अब राजनीति में दो दो हाथ करने को तैयार दिखे। रितेश की युवाओं में गहरी पैठ को देखते हुए जन सुराज पार्टी को खासी लोकप्रियता मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं।