खालसा कालेज में स्वास्थ्य शिविर लोगों ने लिया परामर्श

निशंक न्यूज, कानपुर।

गोविंद नगर स्थित खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों को शिक्षा व संस्कार के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी सीख दी गई। गुरुवार को यहां अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों ने बच्चों के साथ ही शिक्षिकाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया और इन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सीख दी यह बताया गया कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क होता है। बच्चों को अपने अभिभावकों को भी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिये प्रेरित करना चाहिये।

गुरुवार को कानपुर नगर में खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोविंद नगर में आल इंडिया सिख वेलफेयर सोसाइटी के एवं अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोपेस्टेट के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने किया। आयोजन को खालसा हाॅल, गोविंद नगर में किया गया। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ से आए चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, आंख की जांच, कान के सुनने की जांच आदि निःशुल्क की गई। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ से आए डॉ नूपुर सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ शशांक- फिजिशियन, आदि चिकित्सकों व उनकी टीम ने समस्त मरीजों का निःशुल्क परीक्षण व परामर्श प्रदान किया। स्वस्थ जीवन, सुखी जीवन की कामना को समाज में बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों ने मरीजों को कई सलाह दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कपूर ने फीता काट कर किया।


शिक्षा के साथ ही संस्कार की भी जानकारी देने के लिये चर्चित इस स्कूल में स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम में शामिल होकर सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, सरदार हरजीत सिंह कालरा, सरदार रिम्पी बिंद्रा, सरदार हरपाल सिंह जग्गी, सरदार विक्रमजीत सिंह भल्ला गुग्गी भाई, सरदार हरविंदर सिंह भल्ला,सरदार मंजीत सिंह चड्ढा, डा०हरमीत कौर भल्ला, शम्मी मल्होत्रा, सरदार हरदीप सिंह नंदा, हेमराज सिंह गौर, श्रीमती कुलदीप कौर, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह, हर्ष तनेजा, योगेश तनेजा, विशाल नेता, आदि ने कार्यक्रम के आयोजको का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *