दूषित पानी पीने से बढ़ रही बीमारी लोगों ने किया प्रदर्शन

निशंक न्यूज, कानपुर।

यशोदा नगर आवास विकास क्षेत्र में कई दिनों से सरकारी पाइप लाइन से गंदा व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। दूषित पानी पीने से क्षेत्र के कई लोग बीमार पड़ रहे। कई बार पार्षद से कहा गया लेकिन वह समस्या का समाधान करा नहीं पा रहे हैं। परेशान लोगों ने इस समस्या से परेशान क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर हंगामा किया।

वार्ड 63 अंतर्गत आवास विकास 5 डी निवासी नीलम गुप्ता ने बताया कि बीते करीब 6 माह से सप्लाई पाइप लाइन में बदबूदार गंदा पानी आ रहा है। जिसे पीकर लोग लगातार बीमार हो रहे है। जिसकी शिकायत कई बार जोन 2 जलकल कार्यालय में की गई लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। यही नहीं इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद दुर्गा प्रसाद गुप्ता से भी की गई। लेकिन उनके द्वारा यही जवाब मिला कि सबमर्सिबल पास हो जाएगा तो क्षेत्र में लगवा दिया जाएगा। वहीं, बीना दीक्षित ने भी बताया कि बदबूदार पानी आपूर्ति होने की वजह से बच्चे सुबह बगैर नहाए स्कूल जाते है। साथ ही नाश्ता बनाने के लिए भी घर में पेयजल नहीं रहता है। पीने का पानी आरओ बोतल खरीदकर पी रहे है। जहा अर्चना दुबे, अर्जित कटियार, बिना दीक्षित, नीलम गुप्ता, राजेश्वरी शर्मा, नाजिश, अस्मा अंसारी, केसरजहा, चमन, बीना शुक्ला, पुष्प दुबे, कंचन गुप्ता आदि महिलाएं मौके पर मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *