जिला कारागार में चालू हुई ओपन जिम,बच्चों के लिये कराएं पढ़ाई का इंतजाम

निशंक न्यूज, कानपुर।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गये निर्देश में गुरुवार को जिला जज चवन प्रकाश तथा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला जेल का त्रैमासिक निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिला जज चवन प्रकाश द्वारा जिला कारागार में ओपन जिम का उद्घाटन भी किया गया। द्वारा जिला जज ने जिला कारागार में निरुद्ध जमानत प्राप्त विचाराधीन बंदियों की रिहाई के संबंध में संबंधित न्यायालय में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु जेल अधीक्षक व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान अस्पताल, कैंटीन, पुरुष एवं महिला बैरक, तथा कैदियों के पुनर्वास से जुड़े कार्यों को देखा गया।

जिलाधिकारी ने देखी बंदियों द्वारा बनाई जा रही चुनरी


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खासतौर पर, कैदियों द्वारा जॉब वर्क के तहत बनाई जा रही चुनरी का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जज एवं जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी ली गयी, अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर जरूरतमंद कैदियों की जमानत में सहूलियत देने के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल को निर्देशित किया गया।

अधिकारियों ने आटा गूथने के मशीन को चलवाकर देखा

निरीक्षण के दौरान रोटी बनाने की मशीन पर रोटी बनाई जा रही थी, जिलाधिकारी द्वारा आटा गूंथने की मशीन को चालू करवा कर देखा जो कार्य कर रही थी। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कैंटीन में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। इसके लिए, कैंटीन में लगे खाने के बोर्ड को स्पष्ट और विस्तारपूर्वक प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, ताकि वहां कार्य करने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी रहे ।
इसके अतिरिक्त निरीक्षण के समय उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
निरीक्षण के समय अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कुमार मौर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-8 मनीषा गुप्ता, डीसीपी (पूर्वी) सत्यजीत गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती शिल्पी सिंह,जेल अधीक्षक बी.डी. पाण्डेय, जेलर अनिल कुमार एवं कारागार के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *