सांसद की पहल पर ग्रीन पार्क में रविवार को दिखेगा देशभक्ति का महोत्सव

विकास वाजपेयी

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य को सलाम करने के लिये 29 मई रविवार को मकानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले ऑपरेशन सिंदूर कप के माध्यम से देशभक्ति का महोत्सव दिखेगा। सांसद रमेश अवस्थी की पहल पर हो रहे आपरेश सिंदूर कप 2025 के लिए तैयारियां अपने चरम पर हैं। यह टी-20 क्रिकेट मुकाबला सांसद एकादश और सेना एकादश के बीच खेला जाएगा, जो भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और सम्मान को समर्पित है। इस अनोखे आयोजन का उद्देश्य देशवासियों और सेना के बीच के रिश्ते को और मजबूत करना है। आज ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद रमेश अवस्थी और कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया और कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा साझा की। सांसद अवस्थी ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन करार देते हुए कहा, “यह मुकाबला उन जवानों को सलामी है जो हर पल हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।”

देशभक्ति से सराबोर होगा उद्घाटन समारोह

प्रेस वार्ता में सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि 29 जून को ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी। उद्घाटन समारोह शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें देशभक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। समारोह की शुरुआत मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा के गीत “राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी” से होगी, जिसने देशभर में ख्याति अर्जित की है। इसके बाद प्रख्यात कवयित्री कविता तिवारी और कवि गौरव चौहान अपनी ओजस्वी देशभक्ति कविताओं से दर्शकों में जोश भरेंगे। कविता तिवारी पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन भी करेंगी। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के शामिल होने की भी संभावना है, जो इस आयोजन को और यादगार बनाएंगे।

सेना के बैंड और देशभक्ति का जश्न

पत्रकार वार्ता में मैच के संबंध में जानकारी देते सांसद रमेश अवस्थी व पुलिस आयुक्त अखिल कुमार साथ में सेना के अधिकारी पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी।

मैच का टॉस शाम 6:15 बजे होगा, और 6:30 बजे से यह बहुप्रतीक्षित टी-20 मुकाबला शुरू होगा। लगभग 20 हजार दर्शक ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे, जहां तिरंगे की छांव में देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा। पहली पारी के बाद भारतीय सेना का मशहूर बैंड देशभक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत की प्रस्तुति देगा, जो इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होगा। यह संगीतमय प्रस्तुति दर्शकों के दिलों में देशप्रेम की भावना को और प्रज्वलित करेगी।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई मंत्री, सांसद और गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान समाज सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए 25 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा, जो इस कार्यक्रम को सामाजिक सरोकारों से जोड़ेगा।

सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा यह मैच

पार्क साइड में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद रमेश अवस्थी, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, ब्रिगेडियर सबरुल हसन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया गया, जिसने आयोजन के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया। सांसद अवस्थी ने कहा, “यह आयोजन केवल एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि सेना के प्रति सम्मान और देशवासियों के बीच एकता का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को हर दिल तक पहुंचाए।”

सेना के सम्मान में एक अनूठा आयोजन ः सांसद

ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 कोई साधारण क्रिकेट मैच नहीं है। यह भारतीय सेना के जांबाजों को सम्मानित करने और देशवासियों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने का एक अनूठा मंच है। मैदान पर एक ओर नीति-निर्माता सांसद होंगे, तो दूसरी ओर देश की रक्षा करने वाले सेना के नायक। यह मुकाबला खेल के साथ-साथ देश के प्रति समर्पण और एकता का प्रतीक होगा।

सांसद रमेश अवस्थी ने इस आयोजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “यह आयोजन सेना के साहस, बलिदान और गौरव को समर्पित है। हम चाहते हैं कि देश की जनता और सेना के बीच का जुड़ाव और मजबूत हो।” यह आयोजन न केवल कानपुर, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक क्षण होगा, जो ग्रीनपार्क स्टेडियम में देशभक्ति के रंग में रंगा जाएगा।

सेना एकादश में पुलिस आयुक्त व नगर आयुक्त दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा

1. ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन, ब्रिगेड कमांडर, कानपुर

2. ब्रिगेडियर नवाब खान, डिप्टी जीओसी, प्रयागराज

3. कर्नल सुनील नांदल, कमांडिंग ऑफिसर, 8वीं बटालियन द राजपूताना राइफल्स, कानपुर

4. नवनीत सहगल, अध्यक्ष, प्रसार भारती

5. अखिल कुमार, पुलिस आयुक्त, कानपुर

6. अभिषेक कुमार, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, छावनी बोर्ड, कानपुर

7. सुधीर कुमार, नगर आयुक्त, कानपुर

8. आशुतोष कुमार, मुख्य परिवहन प्रबंधक, कानपुर

9. कासिम अबीदी, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (अपराध), कानपुर

10. राजेश के. सिंह, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), कानपुर

11. गौरांग राठी, जिला मजिस्ट्रेट, उन्नाव

12. मनीष निगम, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (अपराध), कानपुर

13. सैमुअल पॉल, प्रबंध निदेशक, केस्को

संसद एकादश में प्रदेश के दो राज्य मंत्री भी दिखाएंगे खेल का हुनर

1. मनोज तिवारी, सांसद, उत्तर पूर्वी दिल्ली

2. रमेश अवस्थी, सांसद, कानपुर

3. विजय दुबे, सांसद, कुशीनगर

4. देवेश शाक्य, सांसद, एटा

5. डॉ. प्रशांत वाई. पडोले, सांसद, भंडारा गोंदिया

6. मनोज राजोरिया, पूर्व सांसद, करौली-धौलपुर

7. सुब्रत पाठक, पूर्व सांसद, कन्नौज

8. सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, उत्तर प्रदेश

9. दानिश अंसारी, राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ

10. पी.एन. पाठक, विधायक, कुशीनगर

11. अभिजीत सिंह सांगा, विधायक, बिठूर, कानपुर

12. पुनीत शर्मा, एमसीडी अध्यक्ष

13. निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा, झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *