अमित गुप्ता
कानपुर । सीएमओ कार्यालय में चल रहे घालमेल का मामला अभी लोगों के दिमाग से निकल भी नहीं पाया था कि अब काशीराम अस्पताल में भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर आ गया है। यहां एक महिला कर्मचारी को एक अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल काशीराम में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात निशा मिश्रा ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर अस्पताल के सीएमएस नवीन चंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशा का आरोप है कि पैसे की मांग पूरी न करने पर उसे ड्यूटी से हटाने की धमकी दी जाती है।
पूर्व कर्मचारी भी करता है अभद्रता
निशा मिश्रा ने आज जिलाधिकारी कानपुर नगर से मुलाकात करके विस्तार से अपनी समस्या बताई और न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि, उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। ड्यूटी के दौरान उन्हें गायनी की स्टाफ सिस्टर ने फाइल देने के लिए बुलाया था, जिसके बाद वह वॉशरूम में फ्रेश होने के लिए चली गईं। वॉशरूम से वापस लौटीं तो देखा कि यहां पूर्व में एसएससी के पद पर तैनात रहे रालुल त्रिपाठी अस्पताल में थे। वर्तमान में कार्यालय में तैनात न होने के बाद भी राहुल ने निशा को चेतावनी दी कि वह बार-बार अपनी सीट से न उठा करें अपना पक्ष रखने पर राहुल ने अभद्रता करते हुए कहा कि यहां से बार- बार कहीं जाओगी तो पर्चा कौन बनाएगा।
पैसे की मांग होती दी जाती हटाने की धमकी

निशा का आरोप है कि इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने सीएमएस नवीन चंद्र को बुला लिया, जिन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल त्रिपाठी, जो पहले अस्पताल में तैनात थे, अब यहां पर नहीं हैं, लेकिन वह यहां पर पैसे लेने आते हैं। निशा के अनुसार राहुल त्रिपाठी ने यहां पर एक लड़के की नौकरी लगवाई है और उससे पैसे लेने आते हैं। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल त्रिपाठी उनकी ड्यूटी यहां से बदलवाने की धमकी देते हैं।
मासूम बच्चे संग जिलाधिकारी के सामने पहुंची कर्मचारी
सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशा ने बताया कि सीएमएस ने उनसे कहा कि “मैं तुम्हारा बाप हूं। मैं जो समझूँगा वही करूंगा। मैं यहां से ड्यूटी से हटा दूंगा।” निशा का आरोप है कि सीएमएस उन्हें बार-बार ड्यूटी से हटाने की धमकी देते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं। निशा ने जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि यह सब अवैध वसूली के लिये किया जा रहा है। महिला कर्मी का कहना है कि जिलाधिकारी ने पूरी बात सुनकर सीएमओ के पास जाने की बात कही है यह भी कहा कि उसके साथ न्याय होगा। इस संबंध में सीएमस से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कार्यालय से बताया गया कि वह सरकारी काम से गए हैं।