अब भाजपाई भी गली कूचों की खाक छानकर ढूंढेंगे नशे के धंधेबाज

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद रमेश अवस्थी व अन्य भाजपा नेता।

कानपुर, निशंक न्यूज

शहर की युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहे नशे और इसके धंधेबाजों पर पूरी तरह अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस के प्रति सांसद रमेश अवस्थी ने कड़ा रुख अपनाया है। उनका कहना है कि नशे के धंधेबाजों की लगाम न कसने वाले थानेदार और चौकी इंचार्ज कड़ी कार्रवाई झेलने को तैयार रहें। साथ ही सांसद ने नशे के धंधेबाजों को खोजने में भाजपाइयों को भी लगा दिया है। अब भाजपाई गली कूचों की खाक छानकर नशा बेचने वालों की सूचना सांसद व अन्य नेताओं को देंगे।

सांसद रमेश अवस्थी ने की पुलिस अफसरों संग बैठक

बिजली व्यवस्था पर केस्को अधिकारियों संग बैठक के बाद सांसद रमेश अवस्थी ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश की दिशा में कदम उठाया है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को पुलिस अफसरों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में अपराधियों पर नकेल के साथ ही ट्रैफिक अव्यवस्था भी दुरुस्त करने की रूपरेखा बनी। बैठक में सांसद रमेश अवस्थी ने इस बात पर चिंता जताई कि शहर की युवा पीढ़ी को नशा अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसी से उन्होंने बैठक में अपराध खासकर नशे की बिक्री रोकने की दिशा में कठोर कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नशे के धंधेबाजों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई। बैठक में भाजपा के कई नेता शामिल हुए।

पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम, सांसद खुद चेक करेंगे हकीकत

बैठक में थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया। उन्हें चेतावनी दी गई कि इसके बाद जहाँ नशा बिकता मिला, वहाँ के अफसरों पर सीधी कार्रवाई होगी। सांसद ने कहा कि नशे की बिक्री की सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर जाकर चेक करेंगे और अफसरों की ज़मीनी हकीकत परखेंगे।

नशा बिकता मिला तो हटाए जाएंगे थानाध्यक्ष

सांसद ने कहा कि जिस क्षेत्र में नशा बिकता मिला तो वहां के थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि संगठित अपराध पर पुलिस को सफलता मिली है। अब कानपुर में नहीं बचेंगे माफिया, अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा। लापरवाह पुलिस अफसरों पर भी सख्ती तय है। कर्तव्य में चूक करने वालों की लिस्ट तैयार होगी। इन पर जल्द ही कार्रवाई होगी। बैठक में ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा तक हर मोर्चे पर चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि अब कानून व्यवस्था और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए प्रशासन और भाजपा नेताओं के बीच सीधा संवाद शुरू हुआ है। जल्द ही इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *