ओ पी पाण्डेय
अलीगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ प्रवास के दौरान नगर निगम के अफसरो की सांसे थमी रही। पिछले दौरे में मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम के कार्यप्रणाली पर तिरछी नजर रखने से इस बार अधिकारी चौैकन्ना रहे। व्यवस्थाअों को लेकर नगर निगम अफसरों के एक पैर पर खड़े रहने से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने भी इस बार नजरे टेढी नही की। जिससे नगर निगम अधिकारियों और महापौर ने राहत की सांस ली।
पिछले दौरे पर नगर निगम से नाराज दिखे थे सीएम

बताते चले कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित प्रदेश के दोनो डिप्टी सीएम प्रदेश सरकार के कई मंत्री तथा सांसद व विधायक सहित भाजपा के दर्जनो प्रमुख नेता गुरूवार को अलीगढ़ पहुंचे थे। इतने वीआईपी लोगो के जनपद पर पहुंचने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों को लेकर चौकन्ना थे। खास नजर नगर निगम के अधिकारियों पर थी। कारण यह था कि करीब दो महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ पहुंचे थे तो यहां नगर निगम की सफाई व्यवस्था तथा स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर की गयी शिकायतों पर उन्होंने गम्भीर रूख अपनाते हुए अपनी नजरे टेढी कर ली थी। तब मुख्यमंत्री को बताया गया था कि नगर आयुक्त आईएस प्रेम चन्द्र मीणा करीब एक महीने पहले ही जनपद में नगर आयुक्त के पद पर आये है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महापौर से नाराजगी जाहिर की थी। जानकार सूत्रो का कहना है कि मुख्यमंत्री ने जनपद में स्मार्ट सिटी योजना के तहत हुए कार्यों की जांच कराने को भी कहा था।
मौके पर मौजूद रहे 35 अधिकारी 80 टीम
बताया गया है कि मुख्यमंत्री के पिछले दौरे में उनके द्वारा दिखाये गये तेवर से चिंतित नगर निगम के अधिकारी इस बार उनके कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पहले से ही मोर्चे पर डट गये थे। युवा आईएस नगर आयुक्त प्रेम चन्द्र मीणा स्वयं मोर्चा संभालकर एक एक व्यवस्था पर नजर रखे रहे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बेहतर ढंग से निपटने के बाद नगर आयुक्त ने बेहतर इंतजाम करने पर नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों को शाबाशी दी गई। नगर आइसक्रीम प्रकाश मीणा ने बताया कि 35 अधिकारी 1050 सफ़ाई कर्मचारियों की 80 टीम लगातार 24 घटें रही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
पीने को उपलब्ध कराया शीतर पेयजल

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं तृतीय हिन्दू गौरव दिवस पर ताला नगरी में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम अलीगढ़ ने बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ अपनी मौजूदगी का एहसास सभी को कराया। नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा स्वयं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर पूरी व्यवस्थाओं की कमान संभाले रहे। पंडाल, हेलीपैड और पार्किंग क्षेत्र में दलदल व गड्ढों की स्थिति के बावजूद नगर निगम ने पिछले सात दिनों से लगातार जेसीबी मशीन, घास कटिंग, हाइवा टिपर, ट्रैक्टर, छोटे रोबोट, पाँच सीवर जेटिंग मशीन और एंटी-स्मोक गन संसाधनों को लगाकर स्थल को सुसज्जित और व्यवस्थित किया। तो वही नगर निगम जलकल विभाग ने भव्य कार्यक्रम में आये हजारों लोगो को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
नगर आयुक्त ने मातहतों की पीठ थपथपाई
गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर नगर निगम की 35 अधिकारियों और 1050 सफाईकर्मियों की 80 टीमें सुबह से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक मुस्तैदी से तैनात रहीं। सभी टीमों ने स्वच्छता, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित किया। नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को गरिमामयी बनाने में नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों, प्रवर्तन दल, सफाईकर्मियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और सभी को बधाई दी।