अमित गुप्ता।
कानपुर। सोमवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई के साथ क्षेत्र की समस्याएं जानने निकले उन्होंने गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क की पानी टंकी के कार्य का निरीक्षण करके अधिकारियों को शीघ्र सप्लाई शुरू करने का आदेश दिया 215 वर्ष पुरानी श्री जगन्नाथ रथयात्रा मार्ग का भी निरीक्षण किया तथा मार्ग की समस्याओं का निस्तारण करने का आदेश दिया।
नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने विधायक सलिल विश्नोई एवं जल संस्थान के महाप्रबन्धक, नगर निगम के जोनल अधिकारी, जोनल अभियन्ता, स्वास्थ्य विभाग, केस्को के अधिकारियों के साथ फीलखाना में गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क स्थित पानी की टंकी के कार्य की प्रगति देखी व उपस्थित अधिकारियों से शीघ्र पानी की सप्लाई चालू करने को कहा।
रथयात्रा मार्ग की व्यवस्था की जाएगी दुरस्त

इसके बाद अधिकारी व विधायक 27 व 28 जून को निकलने वाली ऐतिहासिक रथयात्रा मार्ग पर होने वाले समस्याएं जानने को निकले। नयागंज चौराहे से तीनो जगन्नाथ मन्दिर से बादशाही नाका तक, का निरीक्षण कर अधिकारियों को गलियों और सड़कों की सफाई व पैचवर्क कराकर मार्ग के समतलीकरण कराने का निर्देश दिया। बिजली विभाग को गलियों में लटकते बिजली के तारों को कसने और मार्ग प्रकाश-व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया।
यहां यहां से गुजरेगी रथयात्रा
रथयात्रा मार्ग जनरलगंज स्थित जगन्नाथ गली से रथयात्रा प्रारम्भ होकर काहूकोठी, नयागंज चौराहा, हूलागंज, भूसाटोली, नागेश्वर मन्दिर नयागंज चौराहा, जनरलगंज, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक सर्राफा, कोतवाली चौराहा, शिवाला, संगम लाल मन्दिर, कमला टावर, लाठी मोहाल होकर जनरलगंज स्थित जगन्नाथ मन्दिर पर समाप्त होगी।

निरीक्षण के दौरान यह भी रहे मौजूद
पार्षद अमित गुप्ता, आदर्श गुप्ता, अभिषेक गुप्ता मोनू, दीपक शर्मा, रथयात्रा सहयोगी ज्ञानेन्द्र विश्नोई, नवाब सिंह, चन्द्रकान्त द्विवेदी, दीपक शुक्ला रोहित जायसवाल, सलीस बेग, वन्दे मातरम, एन.डी. तिवारी श्रीमती सन्ध्या मिश्रा, गोल्डन सिंह, रिचा सक्सेना, उज्जवल जायसवाल व गुरुनारायण गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।