ऐतिहासिक ग्रीन पार्क में सांसद- विधायक लगाएंगे चौके-छक्के

संजीव शुक्ला

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के अधिकारी तथा देश के प्रमुख सांसद कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्के मैदान में चौके-छक्के लगाकरग सेना के शौर्य-पराक्रम को सलामी देंगे। कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी की पहल पर किये जा रहे सिंदूर कप के तहत ग्रीनपार्क में यह टी-20 मैच 29 जून को खेला जाएगा। जिसमें सांसद एकादश के मुकाबले सेना एकादश जोर-आजमाइश करने उतरेगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा। वैसे तो सेना एकादश का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है, लेकिन सांसदों की गुगली का जवाब देना इनके लिये आसान नहीं होगा। सांसदों की टीम के कप्तान भोजपुरी गायक मनोज तिवारी रहेंगे जबकि सेना एकादश की संयुक्त टीम की अगुवाई ब्रिगेडियर सरवर हसन के करने की संभावना है। सेना की टीम में पुलिस आयुक्त भी खेल सकते हैं जो स्वयं रणजी स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। यह मैच 29 जून को शाम छह बजे से दूधिया रोशनी में टी-20 मैच का रोमांच बढ़ाने-बांटने के लिए नारी शक्ति के साथ-साथ पुलिस के जवान और सेना के रंगरूट भी मौजूद होंगे।

सांसद एकादश की टीम के लिये विपक्षी सांसद-विधायक को भी आमंत्रण

शौर्य़ को सलामी के लिए सिंदूर कप की थीम गढ़ने वाले सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि, सांसद एकादश में सिर्फ सांसद और विधायक ही होंगे। टीम बनाने के लिए कप्तान मनोज तिवारी को जिम्मा सौंपा गया है। प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में यूपी के साथ-साथ अन्य प्रदेशों को सांसदों ने मैच खेलने की इच्छा जताई है। यूपी के कई विधायक भी योग्यता के आधार पर क्रिकेट मैदान में जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे। मैच आपरेशन सिंदूर की सफलता पर खेला जा रहा है इसलिये टीम चयन में सत्ता-विपक्ष का भेदभाव नहीं नजर आएगा। कांग्रेस, सपा, बसपा, आप समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं को क्रिकेट मैच खेलने-देखने के लिए न्योता गया है।

सेना की टीम को माना जा रहा ज्यादा मजबूत

सेना की टीम में कानपुर पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ फौजी अफसर होंगे। फिटनेस के मामले में सेना की टीम अव्वल है, इसके अलावा रोजाना अभ्यास के कारण टी-20 मैच में सेना एकादश का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। सेना एकादश के संभावित खिलाड़ियों में ब्रिगेडियर सरवर हसन, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडीजे जोन आलोक सिंह, एडीएम राजेश कुमार, नगर आयुक्त सुधीर गहलोत के नाम सामने आए हैं। इधर सांसद एकादश में मनोज तिवारी के अलावा युवा सांसद पर क्रिकेट के बेहतर खिलाड़ी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद रवि किशन जैसे खिलाड़ियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

शाम छह बजे से मातृ-शक्ति की मौजूदगी में मैच

सिंदूर कप के आयोजन के संबंध में एडीएम सिटी राजेश सिंह और एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि, राज्यसभा सांसद संजय सेठ मैच का उद्घाटन करेंग, जबकि ग्रीनपार्क की वीवीआईपी गैलरी सिर्फ मातृ-शक्ति के लिए आरक्षित होगी। एक-एक दर्शक दीर्घा सेना और पुलिस अफसरों के लिए आवंटित हुई है, जबकि वीआईपी रोड साइड गैलरी राजनीतिक समर्थकों के लिए। जर्जर सी गैलरी में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। मैच के पास के लिए ग्रीनपार्क कैंपस, एडीएम आफिस, पुलिस आफिस, भाजपा उत्तर-दक्षिण कार्यालय समेत सात काउंटर बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *