निशंक न्यूज डेस्क
कानपुर। देश के अन्य प्रदेशों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बिहार चुनाव में एनडीए का सबसे बड़ा चेहरा होंगे। राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए को मजबूती देने के लिये 23 अक्टूबर अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार के लिये शेष बचने वाले करीब 15 दिन के भीतर विभिन्न दिनों में बिहार में 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके लिये थिंक टैंक ने सूचनाओं व समीकरण के आधार पर प्रधानमंत्री की सभाओं का स्थान तय कर लिया है लेकिन कहा जा रहा है कि आगे के माहौल के आधार पर सभा स्थलों में परिवर्तन किया जा सकता है अथवा प्रधानमंत्री की सभाओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
अलग-अलग चरण में होंगी प्रधानमंत्री की सभाएं

राजनीति के जानकारों की मानी जाए तो बिहीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के 15 दिनों में करीब 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की ये रैलियां अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएंगी ताकि प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री अपने संबोधन से मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में मतदान करने का माहौल बना सकें। पीएम मोदी इस रैली से भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
किस दिन कहां-कहां करेंगे रैली

जानकार सूत्रों की मानी जाए तो प्रधानमंत्री मोदी अपनी पहली तीन रैलियां 23 अक्टूबर को करेंगे. इस दिन वे सासाराम, भागलपुर और गया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की तीन और रैलियां निर्धारित हैं. वे इस दिन पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनता को संबोधित करेंगे।

अगले चरण में एक नवंबर को प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में रैलियां करेंगे। इन इलाकों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में बड़ी संख्या में जनता के जुटने की संभावना है. अंतिम चरण में 3 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में चुनावी सभाएं करेंगे। माना जा रहा है कि इन सभाओं में मोदी रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी योजनाओं पर बात करेंगे। इन रैलियों में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों, बिहार में विकास योजनाओं और राज्य के लिए केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है उसको जनता के सामने रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दलों के टिकट वितरण तथा राजनीति के तरीकों पर भी हमला कर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बना सकते हैं।
बिहार के नेताओं को पीएम से बड़ी उम्मीद
भाजपा संगठन इन रैलियों की तैयारी में जुट गई है। बिहार बीजेपी के नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी पर बिहार की जनता सबसे ज्यादा भरोसा करती है. केंद्र सरकार की योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ गरीब वर्ग के लोगों को मिलता है. ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने में काफी मदद कर सकती हैं।