निशंक न्यूज, कानपुर।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर – 1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन पर ट्रैक निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उक्त सेक्शन पर आज बारादेवी स्टेशन के निकट दो क्रॉस-ओवर्स की ढलाई (कास्टिंग) का कार्य पूरा कर लिया गया। बारादेवी मेट्रो स्टेशन के दोनों छोरों पर मेनलाइन के वायडक्ट पर ये क्रॉस-ओवर्स कास्ट किए गए हैं। इन क्रॉस-ओवर्स से होते हुए ट्रेन अपना ट्रैक या लाइन चेंज करती है और अपनी दिशा बदलती है।
बारादेवी स्टेशन के निकट बन रहे दोनों क्रॉस-ओवर्स की ढलाई का कार्य पूरा

कॉरिडोर-1 के अंतर्गत आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार के बाद अब कानपुर मेट्रो की टीम इसे कॉरिडोर के आखिरी स्टेशन, नौबस्ता तक बढ़ाने के लिए जी-जान से जुट गई है। लगभग 5 किलोमीटर लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन पर ट्रैक निर्माण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उक्त सेक्शन के दोनों लाइनों (‘अप-लाइन’ और ‘डाउनलाइन’) पर अब तक लगभग 4.5 – 4.5 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण पूरा किया जा चुका है। इस सेक्शन पर बारादेवी और नौबस्ता स्टेशन के निकट दो-दो क्रॉस-ओवर्स का निर्माण किया जाना था। इसमें से आज बारादेवी स्टेशन के निकट बन रहे दोनों क्रॉस-ओवर्स की ढलाई का कार्य पूरा कर लिया गया है।
वायडक्ट पर ट्रैक निर्माण की प्रक्रिया
5 किलोमीटर लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के दोनों लाइनों पर ट्रैक और क्रॉस-ओवर के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए उक्त सेक्शन के वायडक्ट पर 18-18 मीटर की 1 टन वजनी कुल 1150 रेल (पटरियों) को क्रेन के माध्यम से पहुंचाया गया था। पटरियों को बिछाने के दौरान फ़्लैश बट वेल्डिंग प्लान्ट से वेल्डिंग की प्रक्रिया वायडक्ट पर ही पूरी की गई। अब तक इस 5 किमी लंबे सेक्शन के दोनों लाइनों पर 4.5 – 4.5 किमी ट्रैक का निर्माण पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा आज बारादेवी स्टेशन के निकट दो क्रॉस-ओवर्स का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है।