निशंक न्यूज।
कानपुर। शहर में दक्षिण की आबादी को जोड़ने वाले सीएसए से बर्रा के होने वाले मेट्रो के काम में तेजी लाई गई है। मेट्रो के कॉरिडोर-2 के नाम से चर्चित इस सीएसए से बर्रा-8 के अंतर्गत सिविल निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। उक्त कॉरिडोर के लिए सीएसए यूनिवर्सिटी के परिसर में निर्माणाधीन मेट्रो डिपो में आज से थर्ड रेल इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ कर दिया गया। विदित हो कि कानपुर मेट्रो की ट्रेनें 750 वोल्ट डीसी थर्ड रेल से चलती हैं। थर्ड रेल इन्स्टॉल करने का कार्य ट्रैक निर्माण के साथ-साथ ही किया जाएगा। आगामी महीनों में कॉरिडोर-2 के लिए ट्रेनों के आगमन की भी संभावना है।
दूसरे डिपो पर किया जा रहा काम
कॉरिडोर-2 (सीएसए – बर्रा-8) के ट्रेनों के रखरखाव और प्रबंधन के लिए सीएसए यूनिवर्सिटी परिसर में कानपुर मेट्रो के दूसरे डिपो का निर्माण किया जा रहा है। कॉरिडोर-2 की ट्रेनों को इस डिपो में ही अनलोड किया जाएगा। इसके लिए कुछ दिनों पहले ट्रैक निर्माण का कार्य आरंभ किया गया था। अब यहां ट्रैक के समानांतर थर्ड रेल इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। आज थर्ड रेल के ब्रैकेट्स लगाकर इस काम की शुरूआत की गई। कॉरिडोर-2 मेट्रो डिपो में बैलास्टेड (गिट्टी-सहित) और बैलास्ट-लेस (गिट्टी-रहित) दोनों तरह की कुल 15 लाइनें बिछाई जाएंगी, जिनके समानांतर थर्ड रेल इंस्टॉल किया जाएगा।
तेजी से काम करने पर एमडी ने दी बधाई

कानपुर में निर्माण कार्यों की प्रगति पर मेट्रो टीम को बधाई देते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा, “कानपुर के कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) के अंतर्गत मेनलाइन और डिपो दोनों ही जगहों पर काम अच्छी गति के साथ आगे बढ़ रहा है। कॉरिडोर-2 के अंतर्गत 3 कोच वाली कुल 10 ट्रेनें लाई जानी हैं। इन ट्रेनों से जुड़े रखरखाव के लिए वर्कशॉप कम मेंटेनेंस डिपो में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन (कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता) में भी ट्रैक के साथ-साथ सिग्नलिंग, टेलिकॉम और इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स के काम लगातार जारी हैं। हम अपने लक्ष्य की ओर पूरी सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।‘‘
बता दें कि लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं लगभग 16 किमी लंबे रूट पर आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक ऑपरेशनल हैं। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन (कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता) और लगभग 8.60 किमी लंबे समग्र कॉरिडोर-2 सीएसए-बर्रा 8) का सिविल निर्माण कार्य तेज गति से बढ़ रहा है।